पत्नी को पति में दिखता है भूत, इसलिए चाहिए तलाक

पत्नी को पति में दिखता है भूत, इसलिए चाहिए तलाक

पत्नी को पति में दिखता है भूत, इसलिए चाहिए तलाक

ग्वालियर: तलाक के अजीबो-गरीब मामले सामने आते हैं, कभी तो इतने चैंका देने वाले कारण सामने आते हैं जिन्हें व्यक्ति सोच भी नहीं सकता की इस कारण भी तलाक लिया जा सकता है। ऐसा ही अजीबोगरीब मामला एक बार फिर फैमिली कोर्ट में देखने को मिला है। इस बार पत्नी अपने पति के साथ इसलिेए नहीं रहना चाहती क्योंकि उसे पति में भूत नजर आता है। पत्नी ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दे दी है।

2018 में हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक, दंपती की शादी साल 2018 में हुई थी। पत्नी का कहना है कि मुझे अपने पति में भूत दिखाई देता है, इस कारण हम दोनों के बीच काफी लड़ाई-झगड़े होते हैं। लड़ाई-झगड़े लॉकडाउन में और भी ज्यादा बढ़ गए। इसलिए वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती। पत्नी ने तलाक की अर्जी के साथ पति से भरण-पोषण की मांग भी की है। इसके लिए उसने अलग केस दर्ज करवाया है।

शादी के 5 साल हो गए, अब चाहते हैं तलाक

ग्वालियर फैमिली कोर्ट में ही एक दूसरा मामला आया है। इसमें 2015 में प्रेम विवाह करने वाले दंपति अब एक दूसरे से अलग होना चाहते हैं। दोनों ही पुणे की किसी कंपनी में काम करते हैं। इनकी शादी को पांच साल हो चुके हैं, ये दोनों अब दूसरी शादी करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article