छत्तीसगढ़ में फर्जी SI का भंडाफोड़: पुलिस वर्दी में वसूली करके भाग जाता था महाराष्ट्र, जानिए कैसे हत्थे चढ़ा

Fake SI Busted: छत्तीसगढ़ में फर्जी SI पुलिस वर्दी में वसूलीकर भाग जाता था महाराष्ट्र, जानिए कैसे हत्थे चढ़ा

छत्तीसगढ़ में फर्जी SI का भंडाफोड़: पुलिस वर्दी में वसूली करके भाग जाता था महाराष्ट्र, जानिए कैसे हत्थे चढ़ा

Fake SI Busted: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में फर्जी एसआई का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। लम्बे समय से सीधे-सादे ग्रामीणों को वर्दी का रोब दिखाकर अवैध वसूलीकर रहा था। बताते हैं जैसे उसे असली पुलिस के आने की भनक लगती थी, तत्काल छत्तीसगढ़ बार्डर पार कर महाराष्ट्र पहुंच जाता था।

इस तरह उसका अवैध वसूली का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा था। फर्जी एसआई (Fake SI Busted) ने जिस क्षेत्र में वसूली करता था, वह महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है।

वर्दी का रोब दिखाकर करता था अवैध वसूली

publive-image

जानकारी के मुबातिक राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से 14 किलोमीटर दूर ग्राम बोरतलाव क्षेत्र में गुप्तेश्वर उर्फ टिल्लू तिवारी (26 ) थाना गातापार अंतर्गत ग्राम चगुर्दा का रहने वाला है।

युवक पुलिस की वर्दी पहनकर कंधे पर 2 स्टार लगाकर (Fake SI Busted) ग्रामीणों को धमका-चमका कर अवैध वसूली कर रहा था।

जिसकी सूचना बोरतलाव थाना प्रभारी मिलन सिंह को मिली।

पुलिस को पता चला कि, एक व्यक्ति पुलिस की चितकबरे ड्रेस में दो स्टार लगाकर ग्राम बोरतलाव आबकारी नाका के पास घूम रहा है

और लोगों को डरा धमका कर अवैध वसूली कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ेंबलौदाबाजार हिंसा: उपद्रवी पेट्रोल बम लाए थे,भीम रेजिमेंट की सोशल मीडिया पर पोस्ट जांच के घेरे में, CM का अफसरों से सवाल

इस तरह पकड़ में आया फर्जी एसआई

publive-image

सूचना की तस्दीक पर थाना प्रभारी और स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर देखा तो एक जगह काफी लोग खड़े थे

तथा एक व्यक्ति पुलिस की चितकबरे रंग की वर्दी पहने, एसआई के दो-दो स्टार लगाए हुए (Fake SI Busted) मिला।

जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़कर लिया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना आरोप स्वीकार किया।

आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

ये खबर भी पढ़ें: Balodabazar Violence: बीजेपी सरकार के 3 मंत्रियों का आरोप- कांग्रेस नेताओं ने भीड़ को भड़काया, जांच कमेटी गठित

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article