नकली पुलिस ने पकड़ा असली सेक्स रैकेट, लूट के इरादे से घर में घुसे तो वहां चल रहा था शर्मनाक काम

नकली पुलिस ने पकड़ा असली सेक्स रैकेट, लूट के इरादे से घर में घुसे तो वहां चल रहा था शर्मनाक काम Fake police caught real sex racket, when they entered the house with the intention of robbery, shameful work was going on there

नकली पुलिस ने पकड़ा असली सेक्स रैकेट, लूट के इरादे से घर में घुसे तो वहां चल रहा था शर्मनाक काम

उज्जैन। लूट के इरादे से उज्जैन के घर में नकली पुलिस और मीडियाकर्मी बनकर घुसे युवती और उसके तीन युवक साथियों को एक बेहद अजीब—ओ—गरीब स्थिति का सामना करना पड़ गया। दरअसल यह लोग सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए एक घर में घुसे थे। जहां वह वहां रहने वालों लोगों को धमकाने लगे। इसके साथ ही एक महिला को थप्पड़ मारकर उससे मंगलसूत्र भी छीन लिया। इस दौरान इन लुटेरों के द्वारा पांच लाख रुपए की भी मांग की गई। हालांकि, मकान में गलत काम होने की भी बात सामने आई है। इस पूरी घटना का एक VIDEO भी वायरल हो रहा है। VIDEO लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

धड़धड़ाते हुए घुसे घर में

सुदामानगर की रहने वाली सीमा कुशवाहा की माने तो यह पूरी घटना 23 फरवरी की है। सीमा सोना का कहना है कि उसकी सहेली सोना ने उज्जैन के सुभाषनगर में किराए से मकान लिया है। सामान रखवाने में मदद करने के इरादे से मैं उसके घर अपने पति के साथ गई थी। इस दौरान उसका पति कुणाल ऑनलाइन मीटिंग कर रहा था। उस घर में इस दौरान सोना की सहेली और एक लड़का भी था। कुछ ही समय बाद एकाएक घर का दरवाजा खटखटाने की आवाज आई। जैसे ही दरवाजा खोला तो एक महिला और तीन युवक धड़धड़ाते हुए घर में घुस आए। जो अपने आप को मीडियाकर्मी और पुलिसवाला बता रहे थे। और घर में गलत काम चलने का आरोप लगा रहे थे।

थप्पड़ मारकर छीना मंगलसूत्र

जैसे ही यह लोग घर में घुसे तो पहले से मौजूद संदिग्ध युवक और युवती वहां से भाग गए। इसके बाद घर में घुसे लोगों ने मोबाइल से VIDEO भी बना लिया। और बोले- 'यहां गलत काम होता है, सारे सबूत हैं। अभी पांच लाख रुपए दो, नहीं तो दुष्कर्म के केस में फंसा देंगे। जीवनभर जेल में सड़ते रहोगे', सीमा ने आगे बताते हुए कहा कि मैं बहुत डर गई। उन्हीं लोगों में से एक युवक ने मुझसे मंगलसूत्र मांगा, मंगलसूत्र देने से मना करने पर उसने थप्पड़ मारकर छीन लिया। फिर मौके पर ही 50 हजार रुपए मांगे, मेरे पर 30 हजार रुपए थे जो मैंने उन लोगों को दे दिए।

एक महिला और भी बन सकती है आरोपी

थाना क्षेत्र के TI तरुण कुरील के मुताबिक चारों आरोपियों ने पुलिस व पत्रकार बनकर वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मकान मालिक की प्रिया नाम की सहेली ने चारों को फोन कर बुलाया था। चारों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। इन आरोपियों के गिरफ्त में आने के बाद ही आगे के मामले का खुलासा हो पाएगा। साथ ही उनसे पूछताछ के बाद प्रिया को भी आरोपी बनाया जा सकताहै।

नकली पुलिस का असली छापा

गौर करने वाली बात ये है कि जिस मकान में नकली पुलिस बनकर इन आरोपियों ने दबिश दी, वहां के अलग-अलग कमरों में VIDEO में युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे हैं। एक युवक और युवती भागते हुए भी नजर आ रहे हैं। जिसके बाद लोगों का कहना है कि नकली पुलिस का छापा असली हो गया। हालांकि पुलिस ने जल्द की आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article