पुलिस भर्ती परीक्षा का फर्जी आदेश वायरल: होम डिपार्टमेंट ने ट्वीट पर दी सफाई तो बेरोजगारों ने ले लिए मजे!

MP Police Constable Recruitment: फर्जी नोटिफिकेशन पर सफाई देना विभाग को भारी पड़ गया। इसके रिप्लाय में जो जवाब आए वो जरुर पढ़ना चाहिए...

पुलिस भर्ती परीक्षा का फर्जी आदेश वायरल: होम डिपार्टमेंट ने ट्वीट पर दी सफाई तो बेरोजगारों ने ले लिए मजे!

हाइलाइट्स

  • 7411 पदों पर साल 2023 में निकाली गई थी भर्ती
  • अगस्त-सितंबर 2023 में हुई थी लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवार

MP Police Constable Recruitment: मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती 2023 को लेकर 15 जून को सोशल मीडिया में एक फर्जी नोटिफिकेशन जारी हो गया।

यह नोटिफिकेशन शारीरिक दक्षता परीक्षा से जुड़ा हुआ था।

फर्जी नोटिफिकेशन वायरल होते ही प्रदेश के गृह विभाग यानी होम डिपार्टमेंट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (ट्वीटर) पर जैसे ही सफाई दी।

भर्ती से जुड़े उम्मीदवारों और बेरोजगारों ने विभाग के ही मजे ले लिए।

विभाग ने सोशल मीडिया पर ये किया पोस्ट

होम डिपोर्टमेंट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X (ट्वीटर) पर लिखा कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 (द्वितीय चरण) की शारीरिक दक्षता परीक्षा संबंधी कथित आदेश सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है।

https://twitter.com/mohdept/status/1801990893899313183

यह आदेश पूर्णत: कूटरचित है। इसके साथ ही नोटिफिकेशन (MP Police Constable Recruitment) से संबंधित एक पोस्टर भी अपलोड किया गया।

संबंधित खबर: शिक्षक बनने 16 साल लड़ी लड़ाई: नियुक्ति से इनकार करने पर सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार पर लगाया 10 लाख का जुर्माना

उम्मीदवार और बेरोजगार ने दिए ये जवाब

1. यदुवंशी प्रमोद सेसई ने लिखा कि तो फिर असली वाला आप निकाल दो न, काहे युवाओं का दौड़ दौड़कर तेल निकालने का प्रयास कर रहे हो, बुढ़े हो जाए तब निकालोगे क्या श्रीमान।

2. राज खिल्जी ने लिखा कि 1 साल हो गया है सर हमको, थोड़े दिन और रनिंग की तो सीधा ओलम्पिक में ही जाएंगे। फिर हम एमपी पुलिस में क्यों आएंगे।

MP-Police-Constable-Recruitment-01

3. डॉ. सुरेश सरदार ने लिखा कि तो फिर मध्य प्रदेश के युवा अगले 2 साल तक और शारीरिक दक्षता का इंतजार करते रहे क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार तो अगली सरकार बनने तक इंतजार करेगी।

4. दिलीप दुबे ने लिखा कि थोड़ी देर तो खुश होने देते, वैसे भी एमपी में युवा दर दर की ठोकरें खा रहा है। या तो भर्ती आती नहीं और आती तो अलग ही लेवल के काम होते हैं।

ये भी पढ़ें: क्या लाड़ली बहना योजना में हो गया खेला: दो लाख महिलाएं योजना से बाहर, ऐसे चेक करें कहीं आपका नाम भी तो नहीं कटा

7411 पदों पर निकली थी भर्ती

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 आरक्षक और रेडियो ऑपरेटर को मिलाकर कुल 7411 पदों (MP Police Constable Recruitment) पर निकली थी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1802274810585579966

कर्मचारी चयन मंडल ने 12 अगस्त से 18 सितंबर 2023 तक 12 जिलों में इसकी परीक्षा ली थी।

लिखित परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2024 में जारी हो गया, तब से उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article