सोशल मीडिया पर बीजेपी उम्मीदवारों की फर्जी सूची वायरल, 12 प्रत्याशियों के नाम हुए जारी,देखें लिस्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में एक बार फिर से सोशल मीडिया पर जंग शुरू हो गई है। यह जंग उम्मीदवारों की सूची को लेकर शुरू हुई है। पहले कांग्रेस के उम्मीदवारों की सोशल मीडिया पर फर्जी सूची वायरल हुई और अब बीजेपी के 12 उम्मीदवारों की सूची वायरल हो रही है। सोशल मीडिया में बीजेपी उम्मीदवारों की सूची वायरल होने से एमपी की सियासत का पारा चढ़ गया है। पहले कांग्रेस के 12 उम्मीदवारों की सूची वायरल हुई थी. कांग्रेस ने उसे फर्जी सूची बताया था , लेकिन अब जब बीजेपी के 12 उम्मीदवारों की फर्जी सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फर्जी सूची को लेकर बीजेपी ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी
उधर कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी हो गई। इस सूची में समीकरणों को ध्यान में रखकर दावेदारों के नामों पर विचार किया गया है। दो दिन दिल्ली में रहने के दौरान कमलनाथ ने उम्मीदवारों के नामों पर राज्य कांग्रेस प्रभारी मुकूल वासनिक (Mukul Wasnik) से भी चर्चा की थी। एक दिन पहले कमलनाथ ने बताया था कि कुछ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान आज या कल हो सकता है।
0 Comments