MP Railway News: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया फर्जी निरीक्षक, VIP सुविधाओं का फायदा उठाने की कर रहा था कोशिश

MP Railway News: भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर फर्जी निरीक्षक पकड़ा गया। वो VIP सुविधाओं का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा था।

Fake inspector caught at Bhopal Rani Kamlapati railway station MP Railway News

MP Railway News: भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर एक फर्जी निरीक्षक को पकड़ा गया है। रेलवे टिकट निरीक्षक दल की सतर्कता से फर्जी निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा गया। ये शख्स खुद को रेलवे बोर्ड का निरीक्षक बताकर VIP सुविधाओं का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टिकट निरीक्षक दल की सूझबूझ से उसकी साजिश का पर्दाफाश हो गया।

शख्स ने किया दावा

ये शख्स सीधे मुख्य टिकट निरीक्षण कार्यालय पहुंचा और दावा किया कि वो रेलवे बोर्ड का सतर्कता निरीक्षक है। उसने कहा कि उसे ट्रेन संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से अहमदाबाद में एक गुप्त अभियान के लिए जाना है और तब तक उसके लिए VIP लॉज खोला जाए। VIP लॉज में ठहरने के बाद, इस व्यक्ति ने सुविधाओं जैसे चाय, नाश्ता और भोजन की मांग की।

शक होने पर की पूछताछ

मुख्य टिकट निरीक्षक अनिरुद्ध सोनी और टिकट निरीक्षक सूर्य प्रकाश शर्मा को उस शख्स की गतिविधियों पर संदेह हुआ। उन्होंने उससे मोबाइल नम्बर मांगा तो उन्होंने कॉन्फिडेंशियल टूर का हवाला देकर मोबाइल नंबर देने से मना किया। उन्होंने उसका नाम पूछा और चुपके से उसकी तस्वीर लेकर रेलवे बोर्ड सतर्कता विभाग और रेलवे केंद्रीय टिकट निरीक्षण टीम को भेजी। दोनों जगह से पुष्टि हो गई कि ये व्यक्ति सतर्कता विभाग का हिस्सा नहीं है।

शख्स ने कबूल किया अपराध

मुख्य टिकट निरीक्षक अनिरुद्ध सोनी ने स्टेशन प्रबंधक, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी गई। RPF सब इंस्पेक्टर योगेंत्र सिंह सहायक उप निरीक्षक ब्रजमोहन तिवारी को बुलाकर कड़ी पूछताछ करवाई। इसके बाद शख्स ने अपराध कबूल कर लिया। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

ये खबर भी पढ़ें:नीमच की नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा के आंसू क्यों छलके, जानें पार्षदों को लेकर क्या है विवाद ?

टिकट निरीक्षण टीम की सतर्कता से फर्जीवाड़ा नाकाम

इस कार्रवाई के दौरान स्टेशन प्रबंधक मनोज महापात्रा, मुख्य टिकट निरीक्षक अनिरुद्ध सोनी, मुख्य टिकट निरीक्षक अभय कुमार पांडे, टिकट परीक्षक सूर्य प्रकाश शर्मा, टिकट परीक्षक पूनम लड़िया मौजूद रहे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के मार्गदर्शन में कार्यरत टिकट निरीक्षण टीम की सतर्कता और सूझबूझ से इस बड़े फर्जीवाड़े को नाकाम किया। रेलवे वाणिज्यिक विभाग भोपाल की टीम हमेशा मुस्तैद रहती है। इस तरह के एक्शन से ऐसे फर्जी मामलों पर आगे भी लगाम लगाई जाती रहेगी। MP Railway News

ये खबर भी पढ़ें: किसानों को तोहफा: प्याज और बासमती चावल को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, शिवराज ने खुद किया ऐलान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article