Indore Fake Diesel News: इंदौर में कहीं आप भी तो इन पंपों से अपनी गाड़ी में नहीं भरवाते डीजल, जिला प्रशासन ने शहर के इन 4 पंपों से जब्त किया 29 हजार लीटर नकली डीजल

Indore Fake Diesel News: इंदौर के पेट्रोल-पंपों पर धड़ल्ले से बेचा जा रहा नकली डीजल-ऑइल, राजस्थान से की जा रही सप्लाई।

Indore Fake Diesel News: इंदौर में कहीं आप भी तो इन पंपों से अपनी गाड़ी में नहीं भरवाते डीजल, जिला प्रशासन ने शहर के इन 4 पंपों से जब्त किया 29 हजार लीटर नकली डीजल

   हाइलाइट्स

  • इंदौर के पेट्रोल-पंपों पर धड़ल्ले से बेचा जा रहा नकली डीजल-ऑइल।
  • राजस्थान से की जा रही सप्लाई।
  • 4 अवैध पेट्रोल पंपों से जप्त किया 29 हजार लीटर डीजल

Indore Fake Diesel News: मध्यप्रदेश के इंदौर में पेट्रोल पंपो पर नकली डीजल सप्लाई करने का मामला सामने आया है। जहां दिन-दहाड़े नकली डीजल बेचा जा रहा है। साथ ही जिस ऑइल को सरकार ने बैन किया है, उसे भी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। बता दें कि पिछले 3 दिनों में हुई 4 अवैध पेट्रोल पंपों पर कार्रवाई में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

इन पंप पर डीजल के नाम पर केमिकल मिला हुआ ऑइल बेचा जा रहा था। इस मिलावट किए हुए ऑइल की सप्लाई के तार राजस्थान से जुड़े होने की बात सामने आई है। जिसमें राजस्थान की एक डिलीवरी कंपनी के नाम का भी खुलासा हुआ है।

बायो डीजल के नाम से उपयोग किए जा रहे पेट्रोलियम प्रॉडक्ट की जांच करती टीम।

संबंधित खबर:Indore News: ट्रेफिक सुधारने को लेकर प्रशासन का बड़ा फैसला, 2 मार्च से ई-रिक्शा की बिक्री बंद, रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक

आपको बता दें, कि जिस ऑइल को डीजल के नाम पर इन अवैध पंपों के जरिए बेचा जा रहा था, उसका वाहनों में इस्तेमाल प्रतिबंधित है। इन पंपों पर मिक्स हाइड्रो कार्बन ऑइल को बायो डीजल की आड़ में जोरों-सोरों से बेचा जा रहा था। तो वहीं इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत देख उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।

   इंदौर में कहां-कहां हुई छापामार कार्रवाई?

खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच ने पत्थर मुंडला में न्यू शालीमार रोडवेज के गैरेज पर छापा मारा। जहां टैंक में 22 हजार लीटर से ज्यादा मिलावटी डीजल मिला। जिसकी कीमत 21 लाख रुपए है। पंप को सील कर संचालक आशीष कालरा के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

धरावरा, देपालपुर में अवैध बायो डीजल पंप से एक टैंकर में 90 लीटर बायो डीजल जब्त किया था। इसके साथ ही अंडर ग्राउंड टैंक में 2 हजार लीटर बायो डीजल मिला था। इसके साथ ही डिसपेंसिंग यूनिट सील किए।

तीन इमली चौराहा के पास बंद पड़े महाराजा अग्रसेन एस्सार पेट्रोल पम्प पर कार्रवाई की। जहां पम्प के नोजल से एक बस में डीजल भरा जा रहा था। यहां अंडर ग्राउंड टैंक से 3 हजार लीटर से ज्यादा डीजल मिला था।

मोरोद-माचल रोड पर सिंध ट्रांसपोर्ट पर छापा मारा। जहां से कई ड्रम और नोजल लगा टंकी सहित पूरा सेटअप पाया गया। यहां से ढाई हजार लीटर पेट्रोलिम प्रॉडक्ट पाया गया।

संबंधित खबर:Indore News: अब ग्राहक खुद चेक कर सकेंगे दूध की क्वालिटी, कलेक्टर का आदेश, डेयरी संचालक लगाए फैट मशीन

   ऐसे सामने आया राजस्थान की कंपनी का नाम

कार्रवाई के दौरान पत्थर मुंडला में जांच करने पर टीम को पम्प से 26 हजार लीटर मिक्स हाइड्रो कार्बन ऑयल की डिलीवरी का एक डॉक्यूमेंट मिला था। यह ऑइल डिलीवरी करने वाली राजस्थान की एक कंपनी का है।

इसका 15 फरवरी 2024 का चालान भी जब्त किया गया। पम्प की रीडिंग 9 लाख लीटर थी। इन सभी के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए। रिपोर्ट आने के बाद ही अधिकृत रूप से खुलासा होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article