ACB EOW Fraud: महिला पटवारी के पति से लाखों रुपये की ठगी के मामले में गिरफ्तार किए गए हसन आबिदी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। खुद को ACB/EOW का अधिकारी बताने वाले हसन की डीएसपी रैंक के एक पुलिस अधिकारी के साथ व्हाट्सएप चैट वायरल हो गई है, जिससे दोनों के बीच उगाही की साठगांठ का संदेह गहराता जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, वायरल चैट 15 अक्टूबर 2024 से 22 दिसंबर 2024 के बीच की बताई जा रही है। इसमें हसन आबिदी डीएसपी को एक महिला पटवारी से जुड़े केस को “देखने” की बात कहता है, जिस पर अधिकारी ‘ओके’ में जवाब देते हैं। यह बातचीत यह इशारा करती है कि महिला पटवारी और उनके पति से पैसे की उगाही की योजना दोनों के बीच साझा की गई थी।
डीएसपी के साथ आपत्तिजनक बातचीत
सूत्रों के अनुसार, जिस डीएसपी के साथ हसन की चैट सामने आई है, वे विभाग के एक महत्वपूर्ण विंग में तैनात रह चुके हैं और उनका तत्कालीन शासन-प्रशासन में अच्छा प्रभाव रहा है। चैट में डीएसपी खुद अपने विभाग को लेकर आपत्तिजनक बातें भी लिखते दिखते हैं। इस पर हसन मजाक करते हुए कहता है, “कोई बात नहीं, जब आप एसएसपी बन जाएंगे, तब सबको डांटना,” जिस पर डीएसपी सिर्फ ‘ओके’ लिखकर जवाब देते हैं।
हसन को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद हसन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उससे पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं, जिनमें विभागीय अधिकारियों से कथित संबंध और फर्जीवाड़े की लंबी फेहरिस्त शामिल है।
ईडी डायरेक्टर के नाम से बनाई फर्जी शिकायत
हसन के इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल पर ईडी डायरेक्टर के नाम से बनाई गई एक फर्जी शिकायत भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि वह प्रॉपर्टी डीलरों, जमीन कारोबारियों और सरकारी कर्मचारियों को फर्जी शिकायती पत्रों के जरिए धमकाकर ब्लैकमेल करता था। वह सोशल मीडिया पर बड़े अधिकारियों और राजनेताओं के साथ तस्वीरें पोस्ट कर खुद को रसूखदार दिखाता और इसी बहाने लोगों से मोटी रकम ऐंठता था।
ये भी पढ़ें : CG Disaster Management Committee: छत्तीसगढ़ आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन, मुख्यमंत्री होंगे पदेन अध्यक्ष