परीक्षा में फेल होने से जिंदगी खत्म नहीं हो जाती – डॉ रुचि सोनी

परीक्षा में फेल होने से जिंदगी खत्म नहीं हो जाती – डॉ रुचि सोनी Failing in exams doesnt end life Dr. Ruchi Soni vkj

परीक्षा में फेल होने से जिंदगी खत्म नहीं हो जाती – डॉ रुचि सोनी

वर्तमान में युवाओं में बढ़ते हुये दबाब एवं मानसिक तनाव को रोकने हेतु फिजिकल हेल्थ, स्ट्रेस मैनेजमेंट एवं सुसाइड प्रीवेंशन विषय पर मौलाना आजाद सेंट्रल लाइब्रेरी में आयोजित निशुल्क वर्कशॉप में गांधी मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रुचि सोनी ने विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों में नया उत्साह का संचार किया।

राजधानी भोपाल में प्रतिदिन देखने मे आ रहा है कि युवाओ अथवा छोटे-छोटे बच्चे छोटी-छोटी बात पर किसी न किसी कारण से मानसिक तनाव में रहते हैं जिस कारण वह डिप्रेशन में जाने से ले कर आत्महत्या जैसा कदम उठाने में भी पीछे नही रहते इस अवसाद की रोकथाम हेतु जीवन सार्थक फाउंडेशन द्वारा मौलाना आजाद सेंट्रल लाइब्रेरी के सहयोग से भोपाल की जानीमानी मनोचिकित्सक डॉ. रुचि सोनी द्वारा युवा वर्ग को तनाव निपटने एवं कंसंट्रेशन बढ़ाने हेतु वर्कशॉप का आयोजन किया गया, इस परिचर्चा में हर वर्ग के लगभग 200 लोग शामिल हुए और दबाव अथवा तनाव कि स्थिति का सामना किस प्रकार किया जायें इस संबंध में अपने प्रश्नों के हल प्राप्त किया।

कार्यशाला में डॉ रुचि सोनी से लाइब्रेरी में उपस्थित बच्चों ने प्रश्नोत्तरी भी की जिसमें बच्चों द्वारा अपनी समस्याओं से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए सभी विद्यार्थियों के प्रश्नों का डॉक्टर रुचि सोनी द्वारा विस्तार पूर्वक उत्तर दिया गया एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की मनोचिकित्सकीय समस्या होने पर उन्होंने उनसे संपर्क करने हेतु कहा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article