Facts: अगर आपने प्लेन में यात्रा की होगी तो आप जानते होंगे कि उड़ान से पहले मोबाइल फोन को फ्लाइट मोड (Flight Mode) पर रखने के लिए कहा जाता है। फ्लाइट मोड के दौरान हमारा फोन तो चालू रहता है लेकिन हम कॉल पर किसी से बात नहीं कर सकते और ना ही डेटा का इस्तेमाल कर सकते है हालांकि वाईफाई के जरिए इंटरनेट चालाया जा सकता है। तो क्या आप जानते है कि प्लेन में मोबाइल को फ्लाइट मोड में रखने की सलाह क्यूं दी जाती है। आइए जानते है।
जानिए कारण
बता दें कि प्लेन में बैठने के बाद बकायदा ये घोषणा की जाती है कि आप अपने फोन को फ्लाइट मोड में डाल ले। इसके पीछे की बड़ी वजह की बात करें तो प्लेन के पायलट को एटीसी यानि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से बराबर सपर्क में रहना होता है जो उसे उड़ान के दौरान गाइड करने का काम करता है। ऐसे में अगर हम उड़ान के समय फोन का इस्तेमाल करते है तो फोन को कनेक्ट करने वाली टॉवर सिग्नल्स, पायलट और एटीसी की बातचीत को प्रभावित कर सकती है और ऐसे में एटीसी से पायलट का संपर्क टूटने का खतरा रहता है, जिस वजह से फ्लाइट अपना रास्ता भटक सकती है या किसी दुर्घटना का शिकार हो सकती है।