हाइलाइट्स
-
देर रात पुलिस ने की कार्रवाई
-
चोरी लोहा, सरिया किया जब्त
-
30 लाख का कबाड़ पकड़ाया
Durg CG News: दुर्ग में पुलिस के रडार पर कबाड़ी वाले आ गए हैं। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने दुर्ग पुलिस को कबाड़ियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
इसके बाद पुलिस ने कुरुद गोकुल नगर जामुल में ललित कबाड़ी (Durg CG News) के गोदाम में दबिश दी। इस कार्रवाई की भनक किसी को नहीं लगी।
पुलिस ने ललित कबाड़ी के गोदाम से अवैध (Durg CG News) रूप से रखा भारी मात्रा में भिलाई स्टील प्लांट का सरिया, रेलवे और उद्योगों से चोरी किया गया लोहा, एंगल और गाड़ियों के पार्ट्स मिले, जिन्हें तीन ट्रकों में लोड कर जिले से बाहर भेजने की तैयारी की जा रही थी।
25 टन चोरी का माल जब्त
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के बाद दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कबाड़ियों (Durg CG News) पर बड़ी कार्रवाई की है। दुर्ग पुलिस ने कुरुद गोकुल धाम स्थित ललित कबाड़ी के गोदाम में छापेमारी की है।
पुलिस ने यहां से तीन ट्रकों में लगभग 25 टन चोरी का माल जब्त किया है। पुलिस ने ललित कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बड़े ही गोपनीय तरीके से ललित कबाड़ी के यहां छापा मार कार्रवाई की है। किसी को पता ना चाले इसलिए कार्रवाई देर रात 12 बजे के बाद की गई।
अवैध रूप से रखा था ये सामान
पुलिस की टीम ललित कबाड़ी (Durg CG News) के गोकुल नगर जामुल स्थित गोदाम में अचानक पहुंची। टीम ने देखा कि वहां रात में गाड़ियों को काटने का काम चल रहा था।
पुलिस को आता देख वहां खलबली मच गई। पुलिस ने तुरंत गोदाम को चारों तरफ से घेर लिया।
ललित कबाड़ी के गोदाम से अवैध रूप से रखा गया भारी मात्रा में भिलाई स्टील प्लांट का सरिया, रेलवे एवं अन्य उद्योगों से चोरी किए गया लोहा, एंगल और गाड़ियों के पार्ट्स को तीन ट्रकों में लोड किया जा रहा था।
ये खबर भी पढ़ें: Baloda Bazar Violence Politics: बलौदाबाजार में अनुमति नहीं, प्रदेश में Congress का Protest, भूपेश बघेल रायपुर पहुंचे
जिले से बाहर भेजने की थी तैयारी
गोदाम में रखे कबाड़ (Durg CG News) को जिले से बाहर भेजने की तैयारी की जा रही थी। जामुल टीआई केशव कोसले ने बताया कि गोकुलधाम से ललित कबाड़ी के गोदाम से 25 टन चोरी का माल जब्त किया गया है।
उसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी ललित साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है।