Advertisment

FACT: क्या आप जानते है कि हमारी आंखें कितने मेगापिक्सल की होती हैं? जानें

FACT: क्या आप जानते है कि हमारी आंखें कितने मेगापिक्सल की होती हैं? जानें FACT: Do you know how many megapixels our eyes have? Learn

author-image
Bansal news
FACT: क्या आप जानते है कि हमारी आंखें कितने मेगापिक्सल की होती हैं? जानें

FACT: हम अक्सर स्मार्टफोन और कैमरे की लेंस के बारें में बात करते है और ऐसा करें भी क्यूं ना, क्योंकि हमे वो खरीदना जो होता है। मेगापिक्सल किसी भी ऑब्जेक्ट को दिखानें का काम करता है। यही वजह है कि जिसका जितना ज्यादा मेगापिक्सल, उसका उतना हाई कैप्चरिंग क्षमता। इस लिए लोग कैमरे या स्मार्टफोन खरीदते वक्त ज्यादा मेगापिक्सल खोजते है। लेकिन क्या आप जानते है कि हमारी आंखें कितने मेगापिक्सल की होती हैं। आइए जानते है।

Advertisment

हमारी आंखें इतने मेगापिक्सल की होती हैं

बता दें कि मानव आंख में लेंस मौजूद होते हैं जो किसी भी वस्तु को दूर तक देखने में सक्षम होते हैं। यह लेंस किसी कांच के नहीं बल्कि प्राकृतिक तौर पर बने होते हैं। ह्यूमन आई ज्यादा दूर की वस्तुओं को देखने में सक्षम इसलिए है क्योंकि आंख में मौजूद नेचुरल लेंस काफी ताकतवर होते हैं। इसके सामने तो कैमरें तो बहुत दूर है। एक इंसानी आंख की बात करें तो उसकी लेंस की क्वालिटी 576 मेगापिक्सल तक है।

वहीं बता दें कि जैसे-जैसे उम्र ढलने लगती है वैसे-वैसे हमारी आंखों के मेगापिक्सल काउंट भी गिरने लगते है। यही वजह है कि वृद्ध लोगों को यंग लोगों की तुलना में कोई भी वस्तु साफ नजर नहीं आती।

viral news general knowledge eyes human eye megapixel human eyes Megapixels interesting facts viral content How many megapixels are human eyes human eye capacity explain the working of human eye class 10 human eye p human eye structure and function working of human eye
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें