Fact Check: जापान में सूर्य नमस्कार के साथ हुई थी ओलंपिक की शुरुआत! जानें क्या है इस दावे सच

Fact Check: जापान में सूर्य नमस्कार के साथ हुई थी ओलंपिक की शुरुआत! जानें क्या है इस दावे सच Fact Check: Olympics started with Surya Namaskar in Japan! Know what is the truth of this claim

Fact Check: जापान में सूर्य नमस्कार के साथ हुई थी ओलंपिक की शुरुआत! जानें क्या है इस दावे सच

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण टाले गए ओलंपिक खेलों की आखिरकार शुरुआत हो चुकी है। जापान की राजधानी टोक्यो (Tokyo Olympic) में रोजाना शड्यूल के मुताबिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ओलंपिक खेलों की शुरुआत सूर्य नमस्कार (Olympic Starts with Surya Namskar) के साथ की गई।

इस वीडियो में भारतीय झंडे की ड्रेसकोड पहने हुए कुछ लोग सूर्यनमस्कार करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि खेलों के महाकुंभ ओलंपिक की शुरुआत सूर्य नमस्कार से की गई। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि “राष्ट्र के
गर्व और गौरव की बात Flag of India #टोक्यो_ओलंपिक की शुरुवात सूर्य नमस्कार से हुई”।

https://twitter.com/Laxmanranawat3/status/1419298574840385541?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1419298574840385541%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.webdunia.com%2Fweb-viral%2Ftokyo-olympics-started-with-surya-namaskar-fact-check-of-viral-video-121072600041_1.html

यह है सच...
दरअसल सोशल मीडिया पर किया जा रहा यह दावा बिल्कुल गलत है। दरअसल यह वीडियो 17 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वेरिफाइड यूट्यूब चेनल से शेयर किया गया था। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "17 मई, 2015 को मंगोलिया के उलानबटार में “आर्ट ऑफ़ लिविंग” द्वारा आयोजित सामुदायिक स्वागत और योग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी”। सोशल मीडिया पर इस वीडियो का किया जाने वाला दावा बिल्कुल गलत है। ओलंपिक की शुरुआत सूर्य नमस्कार से नहीं हुई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article