Fact check : ओलम्पिक में गोल्ड मेडल मिलने पर बच्चों को मिलेगा एक साल का फ्री रिचार्ज!

Fact check :  ओलम्पिक में गोल्ड मेडल मिलने पर बच्चों को मिलेगा एक साल का फ्री रिचार्ज!

नई दिल्ली।  इस साल चले Fact check ओ​लम्पिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने कई मेडल जीत कर भारत का नाम रोशन किया। गोल्ड मेडल मिलने की इस उपलब्धि से खुश होकर भारत सरकार सभी olympics बच्चों को एक साल का फ्री रीचार्ज दे रही है। पिछले दिनों से इस तरह का मैसेज सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। जिसे पीआईबी ने सीधे तौर पर नकार दिया है और इससे बचने की सलाह दी है।

क्या है मैसेज viral message

दरअसल सोशल मीडिया मैसेज वायरल हो रहा है ​जिसके अनुसार "ओलम्पिक खेल में भारत को गोल्ड मेडल मिलने की खुशी में भारत सरकार सभी बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 2399 रूपए का 12 महीने वाला olympics रिचार्ज फ्री मेें देने का दावा किया है। तो अभी नीचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके रीचार्ज प्राप्त करें। "

पूरी तरह गलत है दावा
कोरोना के चलते बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। इसी बात का फायदा उठाकर लोग इस तरह के फर्जी मैसेज वायरल कर रहे हैं। ताकि ठगी की जा सके। मैसेज में कहा गया है कि बच्चों को एक साल तक फ्री रिचार्ज मिलेगा। लेकिन यह दावा बिल्कुल गलत है। इस मैसेज के तेजी से वायरल होने के बाद केंद्र सरकार की एजेंसी प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस मैसेज का फैक्टचेक (@PBIFactCheck) किया है। पीआईबी ने इस मैसेज को फर्जी बताया है। PIB फैक्ट चेक ने इस संबंध में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की है। पीआईबी ( PIB Fact Check) ने ट्वीट करते हुए बताया कि यह दावा बिल्कुल फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय लिया गया है। साथ ही PIB ने ट्वीट लोगों से अपील भी की है कि कृपया इस तरह के मैसेज को शेयर न करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article