Fact Check Lockdown In India : 31 दिसंबर को पूरे देश में लॉकडाउन की खबर हो रही वायरल,ये है सच्चाई

Lockdown In India : 31 दिसंबर को पूरे देश में लॉकडाउन! केंद्र सरकार का निर्देश! lockdown-in-india-lockdown-in-the-whole-country-on-31st-december-central-government-directive-pibfactchecklockdown-in-indiacoronavirus-lockdown-fake-news

Fact Check Lockdown In India : 31 दिसंबर को पूरे देश में लॉकडाउन की खबर हो रही वायरल,ये है सच्चाई

नई दिल्ली। 31 दिसंबर को भारत बंद है। इस तरह Lockdown In India का मैसेस शायद आपके मोबाइल पर भी कई बार वायरल हुआ होगा। पिछले कुछ दिनों से यह मैसेस सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है। पर आपको बता दें पीआईबी ने इसे पूरी तरह से फर्जी करार दिया है। यह मैसेज फैक है। इसके लिए पीआईबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसके झूठ होने की जानकारी साझा करते हुए बताया है ​कि केंद्र सरकार द्वारा इस तरह के कोई भी निर्देश केंद्र सरकार द्वारा नहीं दिए गए हैं।

आपको बता दें केंद्र सरकार का साफ कहना है कि 31 दिसंबर को पूरे भारत में बंद के मैसेस के साथ एक फोटो वायरल की जा रही है। जो पूरी तरह झूठ है। साथ ही पीआईबी फैक्ट चैक के माध्यम से यह भी कहा गया है कि इस तरह का कोई भी मैसेस ग्रुप में शेयर न करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article