/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/news-2-2.jpg)
नई दिल्ली। सीबीएसई दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को भ्रमित करने के लिए इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें नवंबर 2021 में आगामी टर्म 1 परीक्षा की फर्जी डेट शीट वायरल की जा रही है। वहीं सीबीएसई ने इस बात की सफाई देते हुए एक ट्वीट जारी किया है। जिसमें बोर्ड द्वारा कहा गया कि गया कि सोशल मीडिया पर जो डेट शीट वायरल हो रही है वह फर्जी है। यह डेट शीट केवल छात्रों को भ्रमित करने के लिए प्रसारित की जा रही है। इसके साथ ही बोर्ड ने स्पष्ट करते हुए कहा कि परीक्षा को लेकर सीबीएसई की तरफ से अभी कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है।
इस तरह चेक कर सकते हैं सही जानकारी
अगर आपके सामने भी ऐसे ही कोई डेटशीट आयी है तो उसपर भरोसा न करें। बता दें कि बोर्ड की तरफ से अभी कोई डेट शीट जारी नहीं की गई है। वहीं छात्र और अभिभावक सही जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://ncert.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us