Fackbook India Head: अब मेटा के लिए भारत में संध्या देवनाथन को बनाया वाइस प्रेसिडेंट ! बड़ी खबर

Fackbook India Head: अब मेटा के लिए भारत में संध्या देवनाथन को बनाया वाइस प्रेसिडेंट ! बड़ी खबर

Fackbook India Head: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर फेसबुक के पेरेंटल कंपनी मेटा ने भारत के लिए बड़ा फैसला लिया है जिसके साथ ही संध्या देवनाथन को इंडिया का वाइस प्रेसिडेंट बनाया है. कंपनी ने यह जानकारी गुरुवार को दी है। आपको बताते चलें कि, इस पद पर मेटा इंडिया के कंट्री हेड अजीत मोहन थे जिन्होंने कंपनी छोड़ दी है।

पूर्व प्रेसिडेंट ने राइवल ब्रांड स्नैप किया जॉइन

आपको बताते चलें कि, आपको बताते चलें कि, पूर्व प्रेसिडेंट मोहन ने  फेसबुक के राइवल ब्रांड स्नैप को जॉइन किया है. उनके साथ ही वॉट्सएप इंडिया हेड अभिजित बोस और मेटा इंडिया के डायरेक्टर ऑफ पब्लिश पॉलिसी पालिसी राजिव अग्रवान ने कंपनी का साथ छोड़ा था।

जानें कौन है संध्या देवनाथन 

आपको बताते चलें कि, संध्या देवनाथन इससे पहले कंपनी एशिया पेसेफिक मार्केट के गेमिंग वर्टिकल की कमान संभाल रही थीं और अब कंपनी ने उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। बताया जा रहा है कि, वे अपनी नई जिम्मेदारी 1 जनवरी 2023 से संभालेगी। जिसके लिए एशिया पैसेफिक के वाइस प्रेसिटेंड डैन नेयरी को रिपोर्ट करेंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article