Indian Railways : रेलवे का फैसला, अब सफर में फिर मिलेगा चादर और कंबल

facility of getting sheets blankets will start again in trains Indian Railways : रेलवे का फैसल, अब सफर में फिर मिलेगा चादर और कंबल

Indian Railways : रेलवे का फैसला, अब सफर में फिर मिलेगा चादर और कंबल

Indian Railways : रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय रेल जल्द ही ट्रेन में चादर—कंबल फिर से देने की सुविधा शुरू करने वाली है। इससे पहले इस सुविधा को कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बंद कर दिया गया था। यह सुविधा करीब दो वर्षो से बंद थी। सुविधा बंद होने के बाद से एसी में यात्रा करने वाले यात्रियों को सफर के दौरान अपने साथ चादर और कंबल ले जाना पड़ता था। लेकिन अब देश में कोरोना के मामलों में देखी जा रही कमी को देखते हुए इस सुविधा का फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

ये सुविधाएं भी हुई शुरू

कोरोना काल में रेलवे ने यात्रियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए कई सुविधाओं को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब देश में जैसे—जैसे कोरोना के मामले कम होते जा रहे है, वैसे ही रेलवे बंद की गई सुविधाओं को पुन: शुरू करने लगा है। ट्रेनों में चादर और कंबल देने की सुविधा से पहले रेलवे ट्रेनों में पेंट्रीकार की सेवा को शुरू कर चुका है। जिसके बाद से अब यात्रियों को खाना मिलने लगा है। साथ ही रेलवे जल्द ही चिन्हित श्रेणी के यात्रियों को किराए में छूट देने की व्यवस्था को जल्द शुरू करने जा रहा है। कोरोना के चलते विशेष पात्रता रखने वाले नागरिकों के ​किराए में छूट का दायरा काम कर दिया गया था।

रेलवे जल्द शुरू करेगा ये सुविधाएं

भारतीय रेल जल्द ही उन सभी सुविधाओं को फिर से शुरू करने जा रहा है जिन्हे कोरोना के चलते बंद कर दिया गया था। जैसे की कोरोना के चलते मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य के टिकट नहीं दिए जा रहे थे, उन्हें रेलवे जल्द शुरू करने की योजना बना रहा है। इसके अलावा यात्रा के दौरान सीनियर सिटीजन को जो लाभ मिलता था, लेकिन वह अब नहीं मिल रहा है। रेलवे जल्द ही इस सुविधाा को भी बहाल करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article