Facebook Twitter Rules: फेसबुक और ट्विटर यूजर्स ध्यान दें, अगस्त से बदलने जा रहें ये नियम

Facebook Twitter Rules: फेसबुक और ट्विटर यूजर्स ध्यान दें, अगस्त से बदलने जा रहें ये नियमFacebook Twitter Rules: Attention Facebook and Twitter users, these rules are going to change from August

Facebook Twitter Rules: फेसबुक और ट्विटर यूजर्स ध्यान दें, अगस्त से बदलने जा रहें ये नियम

नई दिल्ली। अगर आप भी फेसबुक(Facebook) और ट्विटर(Twitter) यूजर्स है तो आपके लिए बड़ी खबर है। अगस्त से फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) के नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। जिसका असर फेसबुक और ट्विटर यूजर पर पड़ेगा। दरअसल ट्विटर अगस्त में एक सर्विस को बंद करने जा रहा है। वहीं फेसबुक भी यूजर्स के लिए अपनी सेवाओं में कुछ विस्तार करने जा रहा है। तो आइए जानते हैं फेसबुक और ट्विटर में किसी तरह के बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।

फेसबुक में होगा यह बदलाव

देशभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक (FACEBOOK) अगस्त से अपनी सेवाओं में विस्तार करने जा रहा है। फेसबुक अपने पेमेंट सिस्टम को अगस्त से एक्सपैंड करने वाला है। जिसका फायदा ऑनलाइन रिटेलर्स को हो सकता है। बता दें कि फेसबुक ने अपना खुद का पेमेंट सिस्टम(Payment system) लॉन्च किया है। जो जल्द ही मैसेंजर में दिखेगा। वहीं फेसबुक पेंमेट को जल्द ही इस्ट्राग्राम(instragram) और व्हाट्सएप्प(whatsapp) पर भी लाया जाएगा।

ट्विटर बंद करेगा यह सर्विस

ट्विटर(Twitter) 3 अगस्त से अपनी पॉपुलर फीट(FEET) सर्विस को बंद करने जा रहा है। बता दें कि ट्विटर ने अपनी इस फीट सर्विस(feet) को 2020 में लॉन्च किया था। इस फीचर के माध्यम से फोटो या टेक्स्ट 24 घंटे के अंदर गायब हो जाता था। ट्विटर का मानना था कि इस सर्विस से लोगों की रीच बढ़गी और प्रमोशन करने में उन्हें मदद मिलेगी। लेकिन लोगों के बीच ट्विटर(Twitter) की यह सर्विस नाकाम साबित हुई। जिसके बाद ट्विटर ने अपनी इस सर्विस को तीन अगस्त से बंद करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article