Facebook Page: फेसबुक से आप भी कमा सकते है पैसा, जाने कैसे चालू कर सकते हैं ये ऑप्सन

Facebook Page: फेसबुक से आप भी कमा सकते है पैसा, जाने कैसे चालू कर सकते हैं ये ऑप्सन facebook-page-you-can-also-earn-money-from-facebook-know-how-you-can-start-this-option

Facebook Page: फेसबुक से आप भी कमा सकते है पैसा, जाने कैसे चालू कर सकते हैं ये ऑप्सन

क्या आप जानते है जिस फेसबुक (Facebook) में आप घंटो टाइम व्यतीत करते हैं उससे आप पैसे भी कमा सकते हैं। फेसबुक (Facebook) से हर महीने आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक फेसबुक पेज बनाना है और उस पर वीडियो और कंटेट डालते रहना है। इसके बाद आप फेसबुक पेज को मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

फेसबुक मोनेटाइजेशन चालू कराने के लिए तीन कंडीसन पूरा करना होगा

  • आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 10 हजार फॉलोअर्स होने चाहिए।
  • फेसबुक पेज में कम से कम 5 वीडियो होना चाहिए।
  • आपके फेसबुक पेज में पिछले 60 दिन में 10 हजार मिनट का वॉच टाइम पूरा होना चाहिए।

अब अगर आप यह तीनों कंडीसन पूरा कर लेते हैं तो जानते हैं कि आप फेसबुक मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको https://business.facebook.com/creatorstudio/home वेबसाइट पर जाना है और वहां अपने फेसबुक पेज वाले एकाउंट से लॉग इन कर लेना है जिससे आप फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो में पहुंच जाएगे।
  • अगर आपके एक से ज्यादा पेज है तो वहां पर जिस पेज को मोनेटाइजेशन चालू करना है उसे सैलेक्ट कर लेगें।
  • उसके बाद आप मोनेटाइज ऑप्सन में किल्क करेंगे जिसके बाद वहां पर सेटअप बटन मिलेगा। वहां पर सेटअप बटन जब ही मिलेगा जब आप तीनों कंडीसन को पूरा करेंगे।
  • प्रीव्यू टर्म और कंडीशन में जाकर उसे एक्सेप्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको पे आउट एकाउंट क्रियेट करना है। इसमें आप अपनी जानकारी सही-सही भरेंगे और वहां पर भरे जानकारी वाले बैंक अकाउंट में पेमेंट आएगा।
  • वहां पर लिंक बैंक अकाउंट ऑप्सन पर किल्क करने के बाद एक फार्म डाउनलोड करने का ऑप्सन आएगा जिसे प्रिंट करके उसमें अपनी जानकारी भर कर उसकी स्कैन कॉपी अपलोड कर देना है।
  • स्कैन कॉपी अपलोड करने के बाद पे आउट एकाउंट  लिंक हो जाएगा। जिसके बाद आपको समिट फॉर रिव्यू ऑप्सन में किल्क करना है।

ये सभी प्रोसेस कर देने के बाद आपकी मोनेटाइजेशन एप्लीकेशन फेसबुक के पास जाएगी। अगर सब कुछ सही रहेगा तो आपके  पेज पर मोनेटाइजेशन चालू कर दी जाएगी। इसके बाद आपके फेसबुक पेज पर जितने भी वीडियों होगे उसमें एड दिखने लगेगा। जिससे आपको पैसा मिलेगा। पेज मोनेटाइज हो जाने के बाद वीडियों अपलोड करते समय ही आप एड चालू कर सकते है। इसके साथ ही https://business.facebook.com/creatorstudio/home वेबसाइट में जाकर एड से रिलेटेड सभी काम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article