Instagram: सोशल मीडिया एप्प इंस्टाग्राम पर यूजर्स को एक नया टूल मिलेगा। जिसके जरिए अपना अपने पसंदीदा क्रिएटर्स को तोहफा भेज सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको स्टार खरीदने होंगे। आपको बता दें कि इन स्टार्स को ज्यादातर फेसबुक में इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इसे आने वाले समय में रील्स में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
कंपनी के ऐलान के अनुसार क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए। कंपनी ने क्रिएटर वीक 2022 के दौरान क्रिएटर के लिए पैसा कमाने के लिए इस न्यू टूल्स को तैयार किया गया है। कंपनी ने इस फीचर्स को चुनिंदा यूजर्स के लिए अमेरिका में जारी किया गया है। लेकिन भारत समेत दूसरे देशों में कंपनी इस टूल को कब लाएगी, इसके बारे में कोई ऑफिशियल सूचना नहीं जारी की गई है।
इंस्टाग्राम यूजर्स को खुद का डिजिटल कलेक्टिबलेस दिया गया है। जिसके इस्तेमाल से यूजर्स अब सोशल मीडिया के जरिए पैसा कमा सकते है। यूजर्स अपने फैंस को आकर्षक सामान बेच सकेंगे और इसके साथ ही उसकी मदद से पैसे भी कमा सकेंगे। बता दें कि कंपनी ने इस फीचर्स को अभी कुछ खास यूजर्स के लिए जारी किया है।
Instagram ने जारी किया सब्सक्रिप्शन
कंपनी ने अमेरिका में यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन भी जारी किया है। लेकिन अभी इसे टेस्टिंग स्टेज में रखा गया है। वहीं इस सब्सक्रिप्शन की हेल्प से भी यूजर्स घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन कंपनी ने इसके लिए यूजर्स की उम्र सीमा भी तय की है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स की कम से कम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही यूजर्स के कम से कम 10 हजार फॉलोवर होने चाहिए।