Facebook India: फेसबुक यानि मेटा कंपनी के इंडिया हेड अजीत मोहन के इस्तीफे की जानकारी सामने आ रही है। गौरतलब है कि वे पिछले 4 साल से कंपनी के साथ जुड़े थे। अब मोहन ने अपना इस्तिफा दे दिया है। और खबरे आ रही है कि आने वाले कुछ दिन में वो फेसबुक की कंप्टिटीव कंपनी स्नैप चैट के साथ जुड़ सकते है।
अजीत मोहन के इस्तीफे की जानकारी देते हुए Meta ग्लोबल बिज़नेस ग्रुप हेड ने एक स्टेटमेंट में कहा है, ‘अजीत मोहन ने Meta से इस्तीफ़ा दे दिया है और अब वो कहीं दूसरी जगह जा रहे हैं. पिछले चार साल से वो भारत के Meta बिज़नेस ऑपरेशन में इंपॉर्टेंट रोल निभाया है।’
मनीष चोपड़ा होंगे नए हेड
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार अजीत मोहन के इस्तीफ़े के बाद अब मनीष चोपड़ा Meta इंडिया के अंतरिम हेड होंगे। बता दें कि मनीष चोपड़ा फ़िलहाल Meta India के पार्टनरशिप हेड और डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं।
बता दें कि अजीत मोहन ने जनवरी 2019 में फेसबुक इंडिया बिजनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर कंपनी में शामिल हुए थे। बाद में उन्होंने हेड पद की जिम्मेदारी संभाली। साथ में आपको बताते चलें कि 2019 से पहले अजीत Hotstar के सीईओ भी रह चुके है।