Advertisment

chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रहा आई फ्लू, प्रदेश में मिले 20 हजार से ज्यादा केस

मौसमी बीमारी आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में ये बीमारी फैल चुकी है। आंख में होने वाले संक्रमण की वजह से लोग परेशान हैं।

author-image
Agnesh Parashar
chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रहा आई फ्लू, प्रदेश में मिले 20 हजार से ज्यादा केस

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बरसात में होने वाली मौसमी बीमारी आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में ये बीमारी फैल चुकी है। आंख में होने वाले संक्रमण की वजह से लोग परेशान हैं। लोग आई फ्लू का इलाज कराने के लिए अस्पतालों और डॉक्टरों के पास जा रहे हैं। प्रदेशभर में करीब बीस हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।

Advertisment

आई फ्लू बीमारी से सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में संचालित स्कूलों और छात्रावासों में आई फ्लू की रोकथाम को लेकर एडवायजरी भी जारी कर दी है। बता दें कि, ये बीमारी संपर्क से फैलने वाली बीमारी है जो घनी आबादी वाले इलाके में ज्यादा फैलती है।

स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी इस तरह है

-अपनी आंखों को छूने से पहले हाथ आवश्यक रूप से धोएं।

-संक्रमित व्यक्ति अपना टॉयल, तकिया, आई ड्रॉप आदि उपयोग की गई वस्तुएं घर के अन्य सदस्यों से अलग रखें।

-स्विमिंग पूल तालाबों के प्रयोग से बचें।

-कांटेक्स लेंस पहना बंद करें और अपने नेत्र चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही फिर इसे शुरू करें।

Advertisment

-आँखों के सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग न करें।

-साफ हाथों से अपनी आंखों के आस-पास किसी भी तरह के स्त्राव को दिन में कई बार साफ गीले कपड़े से धोयें उपयोग किये गये कपड़े को गर्म पानी से धोलें।

-यदि आँखों में लाल हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से परामर्श लें डाक्टर के सलाह के बिना कोई भी ड्रॉप का उपयोग न करें।

एक महीने तक जिंदा रहता है आई फ्लू का वायरस

स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सकों की मानें तो जिस जगह को संक्रमित व्यक्ति छूता है उस जगह पर इसका वायरस एक महीने तक जिंदा रहता है। ऐसे में इससे बचाव के लिए संक्रमित मरीज को आइसोलेट करना चाहिए। साथ ही, इस्तेमाल के कपड़ों को अलग रखना चाहिए। सफाई का विशेष ध्यान रखने से इसका प्रभाव तेजी से घटता है।

Advertisment

आई फ्लू को लेकर घबराएं नहीं

देश में बढ़ते आई फ्लू (Eye Flue) के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी जारी की है। जिसके अनुसार ये बीमारी एक से दो सप्ताह में ठीक हो जाती है। इसमें ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। इसके होने पर साफ-सफाई का ध्यान रखनें साथ ही अपने आप को जरूर आइसोलेट कर लें।

ये भी पढ़ें:

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Movie Review: फुल एंटरटेनमेंट और पैसा वसूल है आलिया-रणबीर की कहानी, देखें फिल्म

Cinematograph Act 1952 New Change: अब पायरेसी करते पकड़े जाने पर होगी 3 साल की जेल, जानें एक्ट में क्या अब नया

Advertisment

Manipur News: अगस्त में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी मणिपुर सरकार, पढ़ें विस्तार से

Eye Flue: घर में हैं मक्खियां, तो हो जाएं सतर्क, बढ़ सकता है आई फ्लू का खतरा

MP News: मध्यप्रदेश में OMG-2 फिल्म का विरोध, महाकाल मंदिर के पुजारियों ने की ये मांग

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ Eye Flu आई फ्लू chhattisgarh eye flu case छत्तीसगढ़ आई फ्लू केस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें