Eye Flu Home Remedies: क्या आप आई फ्लू से है पीड़ित, घर में मौजूद ये नुस्खें दिलाएंगे तुरंत राहत

अगर आप या हर का कोई सदस्य इस पिंक आई इन्फेक्शन से पीड़ित है तो आपको दवाईयों के अलावा घरेलू नुस्खों को अपनाना चाहिए।

Eye Flu Home Remedies: क्या आप आई फ्लू से है पीड़ित, घर में मौजूद ये नुस्खें दिलाएंगे तुरंत राहत

Eye Flu Home Remedies: बारिश का मौसम जहां पर चल रहा है वहीं पर इस सीजन में हर कभी बीमारियों का संचार तो होता ही रहता है ऐसे में इन दिनों संक्रामक बीमारियों में से एक आई फ्लू (Eye Flu) के मामले मिलते जा रहे है ऐसे में अगर आप या हर का कोई सदस्य इस पिंक आई इन्फेक्शन से पीड़ित है तो आपको दवाईयों के अलावा घरेलू नुस्खों को अपनाना चाहिए जो जरूरी है। आइए जानते है इन नुस्खों के बारे में

1- गुलाब जल (Rose Water)

आखों में राहत देने के लिए प्रमुख उपायों में गुलाब जल का इस्तेमाल पहले माना जाता है। जैसा कि, इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं। यहां पर आई फ्लू के दर्द से आराम पाने के लिए गुलाब जल का प्रयोग करें, आंखों को साफ रखने के साथ और ठंडक पहुंचाता है। आप अपने दोनों आंखों में गुलाब जल की बूंदें डालें और एक-दो मिनट तक अपनी आंखें बंद कर लें। इससे आपके आंखों को आराम मिलेगा।

Rose water: Benefits, uses, and side effects

2-तुलसी (Basil)

तुलसी आई फ्लू के जैसे दर्द पर आराम देने के लिए फायदेमंद है यहां पर इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जो आंखों को संक्रमण से बचाते हैं। इसके लिए आंखों को राहत देने के लिए आप तुलसी के पत्तों को रात भर पानी में भिगो दें और अगले दिन इस पानी से अपनी आंखें धो लें। यह प्रक्रिया 3-4 दिनों तक लगातार करें ऐसा करने आराम मिलेगा।

Photo medicinal holy basil or tulsi leaves over white

3-ग्रीन टी बैग्स (Green Tea Bags)

आंखों की जलन और बार-बार पानी आने की समस्या पर आप घरेलू नुस्खों में से एक ग्रीन टी बैग्स का इस्तेमाल कर सकती है जिसमें एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते है। जो कि, आंखों की दर्द और सूजन कम करने में मदद कर सकती है। आंखों पर इस्तेमाल करने के लिए ग्रीन टी के बैग्स को गुनगुने पानी में डालें और इसे आंखों पर कुछ देर के लिए रखें। चाहें तो आप इन टी बैग्स को फ्रिज में कुछ देर रखकर ठंडा कर लें ये आपको राहत देने का काम करते है।

Kali Green Tea Bag, Pack Size: 50 gm

4-आलू (Potato)

किसी भी तरह के दर्द पर आराम देने के लिए आप आलू का इस्तेमाल कर सकते है इसकी तासीर ठंडी होती है तो यह आंखों की जलन को शांत करता है। इसमें मौजूद गुण आंखों की संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं। इसके लिए सबसे आलू को धो लें, फिर इसे पतले टुकड़ों में काट लीजिए। रात को सोने से पहले आलू के टुकड़ों को अपनी आंखों पर रखें। लगभग 10-15 मिनट आंखों पर रखें, फिर हटा दें। ऐसा करने से आंखों को आराम मिलेगा।

Free photo potato on the table

5-हल्दी (Turmeric)

हल्दी में औषधीय गुण पाए जाते हैं। यह मसाला एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है। आंखों पर इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहल गर्म पानी कर लें। इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं। जब यह पानी गुनगुना हो जाए, तो इस पानी में रुई भिगोकर उससे अपनी आंखों को पोंछ लें। इससे आंखों के आसपास की गंदगी साफ हो जाएगी और आप संक्रमण से बच जाएंगे।

Organic turmeric chili and cumin spice bowl generated by AI

ये भी पढ़ें

Raksha Bandhan Mehndi Design: क्या आप कर रही हैं ट्रेंडी मेहंदी के डिजाइन की तलाश, ये डिजाइनें बढ़ाएंगी हाथों की खूबसूरती

No Confidence Motion: मोदी सरकार को विपक्ष से मिली भारी राहत, लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करेगी वाईएसआर कांग्रेस

MP News: थाने में एसआई ने थाना प्रभारी को मारी गोली, यहां पढ़िए एमपी की सभी बड़ी खबरें

Amitabh Bachchan Trolled: बिग बी के 13 साल पुराने ट्वीट पर मच गया बवाल, जानें ऐसी क्या कह दी बात

Gujarat News: PM मोदी ‘सेमीकॉन इंडिया-2023’ का करेंगे उद्घाटन, साथ में देंगे 860 करोड़ की सौगात

Eye Flu, Conjunctivitis, monsoon care, monsoon care tips, health, health tips, lifestyle, fitness, eye infection, home remedies, eye health,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article