/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/man-ki-baar.jpg)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई (रविवार) को होने वाले इस वर्ष के चौथे रेडियो कार्यक्रम मन की बात के लिए पूरे भारत से लोगों से अपने विचार और रोचक विषय साझा करने की अपील की। 30 मई को मन की बात की 77वीं कड़ी सुबह 11 बजे शुरू होगी। कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे।
28 मई तक खुली है लाइन
साल 2014 में जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है, तब से यह कार्यक्रम महीने के हर आखिरी रविवार को आयोजित किया जाता है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 28 मई, इस साल की तीसरी मन की बात और दिलचस्प विषयों को उजागर करने का एक और अवसर, और भारतभर से जीवन यात्रा को प्रेरित करने वाला एक अवसर।
यहां दें अपने सुझाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस बाबत ट्विटर (Twitter) से राय मांगी है। जिन विषयों या मुद्दों को आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में शामिल करें उनका सुझाव आप नमो ऐप या माई गोव ओपन फोरम में भी साझा कर सकते हैं। श्रोता टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर डायल कर हिंदी या अंग्रेजी में अपने संदेश रिकार्ड करा सकते हैं। लोग 1922 पर मिस्ड कॉल देकर भी लिंक प्राप्त होने पर एसएमएस के जरिये प्रधानमंत्री को सीधे सुझाव दे सकते हैं। 30 मई को इनमें से ही कुछ विचारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के 77वें एपिसोड में देशवासियों के सामने रखेंगे।
77वां एपिसोड होगा रविवार को
सरकार ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन विषयों पर अपने विचार साझा करना चाहते हैं जो आपके लिए मायने रखते हैं। वह आपको मन की बात के 77वें एपिसोड में संबोधित करने वाले विषयों पर अपने विचारों को साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं। हमें उन विषयों या मुद्दों पर अपने सुझाव भेजें, जिसे आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री आगामी एपिसोड में बोलें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us