आज का मुद्दा: चुनाव से पहले विस्फोटक राजनीति, कौन-किसको देगा चोट ?

छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले विस्फोटक राजनीति शुरू हो चुकी है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों दावे कर रहे हैं कि जल्द ही बड़ा विस्फोट...

आज का मुद्दा: चुनाव से पहले विस्फोटक राजनीति, कौन-किसको देगा चोट ?

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले विस्फोटक राजनीति शुरू हो चुकी है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों दावे कर रहे हैं कि जल्द ही बड़ा विस्फोट होने वाला है,  लेकिन किसका दावा विस्फोटक और किसका दावा घातक है।

यह भी पढ़ें... Odisha: शादी समारोह में मटन की हुई कमी, लड़की पक्ष ने तोड़ी शादी, जानिए पूरा मामला

छत्तीसगढ़ की सियासत में दलबदल का दंगल तेज हो चुका है। चुनावी साल में पहले बीजेपी को नंदकुमार साय के रुप में बड़ा छटका लगा, जिसके बाद बीजापुर से लेकर दंतेवाड़ा और सरगुजा से लेकर रायपुर तक कई भाजपाई कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस का दावा है कि अब तक 1500 से ज्यादा दिग्गज नेता कांग्रेसी हो चुके हैं और तो और अब पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी दावा कर रहे हैं कि इस चुनाव से पहले बीजेपी में विस्फोट होने वाला है।

कांग्रेस उपेक्षित नेताओं को अपने पाले में लाकर, बीजेपी को बैकफुट पर लाने की तैयारी में है। हालांकि, बीजेपी का भी गेम कमजोर नहीं है। पद्मश्री अनुज शर्मा और पूर्व IAS RPS त्यागी जैसे दिग्गज और लोकल चेहरों को शामिल कर अपनी पकड़ मजबूत की तो अब नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का भी दावा है कि कांग्रेस में असंतोष है और कांग्रेस में जल्द बड़ा विस्फोट होने वाला है।

जाहिर है कि दोनों ही दल एक-दूसरे पर दलबदल की पॉलिटिक्स का दांव खेल रहे हैं। यह कितनी हकीकत है इसका जवाब आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा, लेकिन बड़ा सवाल तो ये भी है कि नेताओं का पाला बदलने से क्या वो वोट में कनवर्ट हो पाएंगे ?

यह भी पढ़ें...  Indore Fire News: भोपाल के बाद इंदौर की सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की कई गाड़ियां

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article