Explosion In Delhi Court: रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर 102 में धमाका, कामकाज निलंबित

Explosion In Delhi Court: रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर 102 में धमाका, कामकाज निलंबित Explosion In Delhi Court: Rohini Court Room No. 102, Work Suspended

Explosion In Delhi Court: रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर 102 में धमाका, कामकाज निलंबित

नई दिल्ली। दिल्ली की रोहिणी अदालत Explosion In Delhi Court में बृहस्पतिवार सुबह एक विस्फोट हो गया। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, अदालत में एक लैपटॉप में विस्फोट हो गया। पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है। Rohini Court Room No. 102 दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पूर्वाह्न 10 बजकर 40 मिनट पर अदालत में 102 नंबर कोर्ट में विस्फोट की जानकारी मिली जिसके बाद घटनास्थल पर सात अग्निशमन गाड़ियां भेजी गईं। अधिकारियों ने बताया कि अदालत में कार्यवाही निलंबित कर दी गयी है। अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article