image source- arabnewspk
क्वेटा। (एपी) पाकिस्तान में दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में अफगानिस्तान (Pakistan Mine Blast) सीमा के पास बृहस्पतिवार रात हुए मीथेन गैस विस्फोट में छह कोयला खनिकों की मौत हो गई है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।खदान निरीक्षक नसीर नासिर ने बताया कि विस्फोट बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व में मरवार नगर स्थित खदान के अंदर गैस बनने कारण हुआ।उन्होंने बताया कि इसमें दो खनिक घायल भी हुए हैं।
A blast at a coal mine killed six miners in the southwestern province of #Pakistan https://t.co/P7Y97XxgmF
— Arab News Pakistan (@arabnewspk) March 12, 2021
विस्फोट का कारण पता लगाना बाकी
खोज और बचाव अभियान पूरा हो गया है लेकिन जांचकर्ता अभी भी विस्फोट (Pakistan Mine Blast) का कारण पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं।पाकिस्तान में कोयला खनन उद्योग में सुरक्षा मानकों की आमतौर पर अनदेखी की जाती है, जिसके चलते हाल के वर्षों में कई खनिकों की मौत हुई है। इसी साल जनवरी में बलूचिस्तान प्रांत के कोयला खदान (Coal Mines) में काम करने वाले लोगों की हत्या कर दी गई। अज्ञात बंदूकधारियों ने खनन कर्मचारियों को घर से काम पर जाने के दौरान किडनैप कर लिया और पास की एक पहाड़ी पर लने के बाद गोली मार दी। इनमें से 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत और गंभीर रूप से घायल पांच मजदूरों ने अस्पताल के रास्ते में ही दम तोड़ दिया।