रसायन से भरा ड्रम गिरने से उसमें विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 18 दिसंबर (भाषा) बीड़ जिले में शुक्रवार को गोदाम ले जाने के दौरान रसायन से भरा एक ड्रम गिर गया और उसमें विस्फोट हो गया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मसरत नगर में सुबह करीब सवा ग्यारह बजे की है।
उन्होंने कहा, ‘‘ड्रम में कोई रसायन था और गिरने के बाद उसमें विस्फोट हो गया। अनिरुद्ध पांचाल नामक मजदूर की घटना में मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।’’
उन्होंने बताया कि रसायन का विश्लेषण किया जा रहा है।
भाषा अर्पणा मनीषा
मनीषा