जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका: 2 कर्मचारियों की गई जान, 10 से ज्यादा गंभीर घायल, बम फिलिंग के दौरान हादसा

Jabalpur Blast At Central Security: मध्‍य प्रदेश जबलपुर में मंगलवार सुबह केन्द्रीय सुरक्षा संस्थान आयुध निर्माणी खमरिया में एक गंभीर विस्फोट

Jabalpur Blast At Central Security

Jabalpur Blast At Central Security

Jabalpur Blast At Central Security: मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार सुबह केन्द्रीय सुरक्षा संस्थान आयुध निर्माणी खमरिया में एक गंभीर विस्फोट की घटना सामने आई। इस ब्लास्ट में 2 कर्मचारियों की जान चली गई है। इसी के साथ 10 से ज्‍यादा कर्मचारी झुलस गए हैं। उन्हें इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

आपको बता दें कि जानकारी सामने आई है कि ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया ब्लास्ट मामले में गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट भी किया जा सकता है। फैक्ट्री प्रबंधन से सरकार बात-चीत कर रही है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1848612590819352871

फैक्ट्री प्रबंधन ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। धमाका फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन के बिल्डिंग नंबर 200 में हुआ। आयुध निर्माणी खमरिया की जनरल मैनेजर और अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं, लेकिन वे फिलहाल मीडिया को कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कैंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी घायलों को देखने के लिए आयुध निर्माणी, खमरिया स्थित अस्पताल पहुंचे।

publive-image

बम फिलिंग के दौरान धमाके की जानकारी

जानकारी के अनुसार, जबलपुर की फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में बम फिलिंग का कार्य चल रहा था, तभी हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि इसे 5 किलोमीटर दूर तक सुना गया।

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1848628851682738381

यह भी पढ़ें- मोहन कैबिनेट की बैठक आज: नई योजनाओं को मिल सकती है मंजूरी, सरकार करेगी नाबालिग दुष्कर्म पीड़िताओं के बच्चों की परवरिश

घटना के तुरंत बाद घायल कर्मचारियों को ओएफके अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है, ताकि यह पता चल सके कि ब्लास्ट कैसे हुआ और इसके पीछे किसकी लापरवाही थी।

publive-image

रहवासियों को लगा आ गया भूकंप (Jabalpur Blast At Central Security)

आयुध निर्माणी खमरिया में हुए धमाके के बाद, उसके आसपास के 5 किलोमीटर के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो। लोग तुरंत अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। मानेगांव, चंपानगर, और नानक नगर में रहने वाले निवासियों ने भी विस्फोट की जोरदार आवाज सुनी।

मानेगांव के निवासी मनोज थरेजा ने बताया कि शुरुआत में उन्हें ऐसा लगा कि एक जोरदार भूकंप आया है। बाद में उन्हें पता चला कि यह विस्फोट फैक्ट्री में हुआ है। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है, और लोग स्थिति को लेकर चिंतित हैं।

यह भी पढ़ें- मलेशिया में फंसा MP का युवक: मध्य प्रदेश और भारत सरकार से लगाई गुहार, बोला- मुझे एक कमरे में बंद करके रखा और…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article