नई दिल्ली। महामारी (COVID-19 pandemic) के इस भीषण दौर में इस साल का शिक्षण सत्र कोरोना की भेंट चढ़ गया। दूसरी लहर के प्रचंड और भयावह रूप के बाद सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया था। इसके बाद छात्रों का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया गया था। अब सीबीएसई ने बीते शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट (CBSE Class 12 Board results) भी जारी कर दिया है। अब सीबीएसई के बाद धीरे-धीरे राज्यों के बोर्ड भी 12वीं का रिजल्ट जारी करना शुरू कर चुके हैं। कई राज्यों ने रिजल्ट जारी भी कर दिया है। सामान्य सालों में हर बार मार्च में छात्रों की परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं और मई के महीने में परिणाम जारी कर दिए जाते हैं। अकेले सीबीएसई (CBSE Board exams) में हर साल 15 लाख छात्र परीक्षा देते हैं। कोरोना महामारी के कारण इस सालका शिक्षण सत्र लेट (process is already delayed by two months) चल रहा है। अब छात्रों के सामने आगे की पढ़ाई का सवाल भी सामने खड़ा है। वहीं कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से कम नहीं होने के कारण कॉलेज और विश्वविद्यालय में कक्षाएं अभी नहीं लग पा रही हैं। ऐसे में छात्रों के लिए कॉलेज में एडमिशन और आगे का भविष्य खतरे में डोल रहा है। हालांकि कई विश्वविद्यालयों ने एडमिशन को लेकर कलेंडर जारी कर दिया है। अगर आप या आपके परिचित कोरोना काल में 12वीं पास की है तो जान लें यह कॉलेज के ऑप्शन।
1-दिल्ली यूनिवर्सिटी…
कोरोना महामारी के कारण इस साल का शिक्षण सत्र लेट हो गया है। हालांकि अभ 12वीं के परिणाम आने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University DU) ने ग्रेजुएशन प्रोग्रामों में दाखिला लेने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके लिए 2 अगस्त यानी आज सोमवार से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन की यह प्रक्रिया पूरे अगस्त भर जारी रहेगी। 31 अगस्त को यहां रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख तय की गई है। इसके बाद 7-10 सितंबर के बीच पहली कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं पोस्टग्रेजुएशन प्रोग्राम (postgraduate (PG) seats) के रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरू हो चुके हैं। 25 जुलाई से पोस्टग्रेजुएशन के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) जारी हैं। अब तक 41 हजार से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। रजिस्ट्रेशन की यह प्रक्रिया अभी भी जारी है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्टग्रेजुएशन प्रोग्राम की कुल 20 हजार सीटें हैं। पीजी में रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 21 अगस्त तय की गई है। वहीं मास्टर्स कोर्सेस के लिए 26 सितंबर को एट्रेंस एग्जाम भी आयोजित किया जाएगा। यह एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा लिया जाएगा।
2-NEET परीक्षा…
कोरोना महामारी के इस साल में नीट की परीक्षाएं (NEET 2021 exam) भी देरी से आयोजित की जाएंगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (The National Testing Agency NTA) द्वारा आयोजित नीट परीक्षा इस साल 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी। कोरोना महामारी के इस साल में छात्रों को 200 प्रश्नों में से 180 सवालों को हल करने की छूट दी जा रही है। कोरोना को देखते हुए एनटीए ने इस साल परीक्षा (NEET 2021 question paper) के पैटर्न में बदलाव किया है। सेक्शन बी के हिस्से में केवल शुरुआत के 10 प्रश्नों के उत्तरों का मूल्यांकन किया जाएगा। वहीं कुल प्रश्नों की संख्या 15 होगी। वहीं सेक्शन A में चारों विषयों (Physics, Chemistry, Zoology and Botany) के प्रश्न समल्लित किए जा रहे हैं। चारों विषयों के साथ ही 35 सवाल भी इस पेपर में दिए जाएंगे।
3- JEE Main परीक्षा
कोरोना काल में इस साल JEE Main की परीक्षाएं (The JEE Main 2021) जुलाई महीने में हो चुकी हैं। हालांकि कुछ पेपर अभी बचे हुए हैं। आने वाले 3-4 अगस्त को बीई और बीटेक के लिए परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इसके साथ ही 2A और 2B पेपर्स के लिए भी 3-4 तारीख तय की गई है। ये पेपर B.Arch./B के लिए आयोजित किए जाएंगे। वहीं अब तक जुलाई महीने में होने वाली परीक्षाओं की भी आंसर की जारी की जा चुकी है। जो छात्र जुलाई महीने के शेड्यूल में परीक्षाएं दे चुके हैं वे सभी अपनी आसंर की डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि JEE Main परीक्षा 20, 22, 25 और 27 जुलाई को आयोजित किए गए थे। छात्रों के लिए आंसर की जारी कर दी गई है।