नई दिल्ली। दवाइयां खरीदते समय अगर हम सबसे पहले कुछ देखते हैं तो वो है उसकी एक्सपायरी डेट। क्योंकि आमतौर पर हम यही जानते हैं कि एक्सपायर हो चुकी दवाइयों को नहीं खरीदना चाहिए। हालांकि कई बार घर में रखी दवाईयां भी एक्सपायरी हो जाती हैं और हम उसे गलती से खा लेते हैं। कई लोग कहते हैं कि ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि एक्सपायरी होने के बाद दवाईयां जहर बन जाती हैं। लेकिन, इसकी सच्चाई क्या है ये कम ही लोग जानते हैं। तो आइए आज जानते हैं एक्सपायरी दवा खाने से क्या होता है?
इस वजह से एक्सपायरी डेट लिखी होती है
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दवाइयों पर लिखी एक्सपायरी डेट का मतलब ये बिल्कुल नहीं होता कि एक तय तारीख के बाद वह जहर बन जाती है या उसका असर पूरी तरह से खत्म हो जाता है। बल्कि दवा पर एक्सपायरी डेट इसलिए लिखी होती है ताकि उस दिन से दवा की सुरक्षा और प्रभावशीलता की गारंटी निर्माता के कंधों से हट जाए। एक्सपायरी डेट के बाद दवा की सुरक्षा और प्रभाव की गारंटी कंपनी नहीं लेती है। इतना ही नहीं, सील खुलने के बाद भी कंपनी उसके प्रभाव की गारंटी नहीं लेती।
इस वजह से इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
दरअसल, जब हम कोई दवाई खरीदते हैं तो उसके पैक पर हमें दो तारीखें दिखाई देती हैं। पहली तारीख मैन्यूफैक्चरिंग की होती है और दूसरी तारीख एक्सपायरी की। मैन्यूफैक्चरिंग डेट यानी दवा जिस दिन बनाया जाता है। वहीं एक्सपायरी डेट मतलब जिस दिन से दवा की सुरक्षा का जिम्मा कंपनी अपने उपर नहीं लेती। क्योंकि लंबे समय तक यूज नहीं होने के कारण गर्मी, सूर्य की रोशनी, आर्द्रता और अन्य कई वजहों से उसकी शक्ति पर असर पड़ता है। कई बार तो दवाई एक्सपायरी डेट से पहले भी अपनी क्षमता खो बैठती है।
एक्सपायर हो चुकी दवा को क्यों नहीं खाना चाहिए
हालांकि वो जहरीली नहीं होती। लेकिन फिर भी एक्सपर्ट एक्सपायर हो चुकी दवा को खाने से मना करते है। U.S. Food and Drug Administration कहना है कि एक्सपायर हो चुकी दवाओं को कभी नहीं खाना चाहिए। क्यों कि लबे समय तक यूज नहीं होने के बाद इसमें कई अज्ञात बदलाव होते हैं। इस वजह से दवाई जोखिम भरा हो सकता है। वहीं drugs.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक ठोस दवाएं जैसे टैबलेट और कैप्सूल एक्सपायरी डेट के बाद भी प्रभावशाली होती हैं। जबकि द्रव्य के रूप में होने वाली दवाएं, सीरप, आंख-कान के लिए इस्तेमाल होने वाले ड्रॉप, इंजेक्शन और फ्रिज में रखने वाली दवाएं एक्सपायरी डेट के बाद अपनी शक्ति खो देती हैं।
एक्सपायरी दवा खा लेने से क्या होगा?
मान लीजिए आपने गलती से एक्सपायरी दवा खा ली है तो इससे क्या होगा? यह सवाल हर किसी के मन में उठता है। आपको बता दें कि निर्माता अपनी दवाओं पर लिखे जाने वाले एक्सपायरी डेट में एक मार्जिन पीरियड भी रखते हैं। ज्यादातर कंपनियां 6 महीन का मार्जिन पीरियड रखती है। यानी किसी दवाई पर जनवरी 2022 एक्सरायरी डेट लिखा है तो वह दवा कंपनी के अनुसार जुलाई 2022 तक कारगर होती है। अगर कोई व्यक्ति गलती से एक्सपायरी दवा खा भी लेता है तो इससे ज्यादा कोई नुकसान नहीं होगा। हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे भी मामले देखे गए हैं जिनमें एक्सपायर दवाएं खाने के बाद लोगों ने सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टी जैसी शिकायतें दर्ज कराई हैं।
नोट– बंसल न्यूज आपको सलाह देता है कि अगर आपने गलती से एक्सपायरी हो चुकी दवा का सेवन कर लिया है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।