Advertisment

Dark Circles Removal Tips: घरेलू नुस्खे के सामने महंगी-महंगी क्रीम हो जाएंगी फ़ैल, 1 महीने में डार्क सर्कल्स होंगे खत्म

Dark Circles Removal Tips: घरेलू नुस्खे के सामने महंगी-महंगी क्रीम हो जाएंगी फ़ैल, 1 महीने में डार्क सर्कल्स होंगे खत्म

author-image
Manya Jain
Dark Circles Removal Tips: घरेलू नुस्खे के सामने महंगी-महंगी क्रीम हो जाएंगी फ़ैल, 1 महीने में डार्क सर्कल्स होंगे खत्म

Dark Circles Removal Tips: आजकल हर दूसरी महिला अपनी त्वचा को लेकर परेशान रहती हैं. इसमें में भी ज्यादातर महिलाओं को अपने चेहरे पर डार्क सर्कल्स की समस्या का सामना करना पड़ता है. कई महिलाएं तो इन डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए अपना महीने भर का बजट ही बिगड़ लेती हैं.

Advertisment

जब महंगे-महंगे कॉस्मेटिक क्रीम से भी डार्क सर्कल्स नहीं जाते तो पैसे बर्बाद हो जाते हैं. जब आपके किचन में ही डार्क सर्किल हटाने का उपाय है तो खर्चा क्यों करना. यह कॉस्मेटिक आपको एक समय तक फायदा देते हैं जब इन्हें इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं तो फिर से त्वचा वैसे ही हो जाती है.

आज हम आपको घर के किचन में रखी चीज़ों से डार्क सर्कल्स दूर करने की नुस्खें बताएंगे.

आलू का रस

potato juice benefits in hindi - हिन्दी में आलू के रस के फायदे | HealthShots Hindi

सबसे पहले कच्चे आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें. अब इस कद्दूकस किए हुए आलू का रस निकाल लें. इस रस को कॉटन पैड या रुई से आखों के नीचे लगाएं. 10 से 15 मिनट लगाने के बाद सादे पानी से धो लें. आप आसानी से रोज आलू का रस लगाते हैं तो आपके डार्क सर्कल्स 1 महीने में ख़त्म हो जाएंगे.

Advertisment

खीरे के स्लाइस

खीरे के 10 स्वास्थ्य लाभ - साथ ही पोषण संबंधी जानकारी और व्यंजन विधि

घर पर पड़ी खीरे में एंटीऑक्सीडेंट और सिलिका भरपूर मात्रा में होते हैं, जो त्वचा को ताजगी और ठंडक प्रदान करती हैं. आपको बस खीरे के ठंडे स्लाइस को आंखों पर 10-15 मिनट के लिए रखने हैं. खीरा आंखों के नीचे की सूजन को कम करता है और त्वचा को तरोताजा रखता है.

टी बैग्स

इस्तेमाल किए गए ग्रीन टी बैग्स के भी हैं कई फायदे – Arth Parkash

चाय के लिए इस्तेमाल टी बैग्स में कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो ब्लड सर्कुलेशन में सुधार कर सकते हैं और सूजन को कम कर सकते हैं. इस्तेमाल किए गए टी बैग्स (काले या हरे चाय के) को फ्रिज में ठंडा करें और फिर उन्हें आंखों पर 10-15 मिनट रखें.

गुलाब जल

गुलाब जल के 7 फायदे...स्किन के साथ सेहत का ख्याल रखता है रोज वॉटर, डाइजेशन रखता है बेहतर

गुलाब जल त्वचा को शांत करने और उसकी रंगत को सुधारने में मदद करता है। रुई के पैड को गुलाब जल में भिगोकर आंखों पर 10-15 मिनट के लिए रखें. यह त्वचा को हाइड्रेटेड और तरोताजा बनाए रखेगा.

Advertisment

बादाम तेल

बादाम के तेल के फायदे - Almond Oil Benefits in Hindi

बादाम तेल में विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं और उसकी रंगत को हल्का करते हैं. सोने से पहले कुछ बूंदे बादाम तेल की आंखों के नीचे मालिश करें और रात भर छोड़ दें। सुबह ठंडे पानी से धो लें.

नारियल तेल

Home remedy and benefits of coconut oil, use as after shaving lotion and remove all type of spots | नारियल तेल के फायदे, दाग धब्बे दूर करने से लेकर ऑफ्टर शेव लोशन

रात को सोने से पहले कुछ बूंदे नारियल तेल की लें।इसे अपनी आंखों के आसपास के क्षेत्र में हल्के हाथों से मालिश करें. रातभर इसे लगा रहने दें और सुबह ठंडे पानी से धो लें।इसे रोजाना करें.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें