Dark Circles Removal Tips: आजकल हर दूसरी महिला अपनी त्वचा को लेकर परेशान रहती हैं. इसमें में भी ज्यादातर महिलाओं को अपने चेहरे पर डार्क सर्कल्स की समस्या का सामना करना पड़ता है. कई महिलाएं तो इन डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए अपना महीने भर का बजट ही बिगड़ लेती हैं.
जब महंगे-महंगे कॉस्मेटिक क्रीम से भी डार्क सर्कल्स नहीं जाते तो पैसे बर्बाद हो जाते हैं. जब आपके किचन में ही डार्क सर्किल हटाने का उपाय है तो खर्चा क्यों करना. यह कॉस्मेटिक आपको एक समय तक फायदा देते हैं जब इन्हें इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं तो फिर से त्वचा वैसे ही हो जाती है.
आज हम आपको घर के किचन में रखी चीज़ों से डार्क सर्कल्स दूर करने की नुस्खें बताएंगे.
आलू का रस
सबसे पहले कच्चे आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें. अब इस कद्दूकस किए हुए आलू का रस निकाल लें. इस रस को कॉटन पैड या रुई से आखों के नीचे लगाएं. 10 से 15 मिनट लगाने के बाद सादे पानी से धो लें. आप आसानी से रोज आलू का रस लगाते हैं तो आपके डार्क सर्कल्स 1 महीने में ख़त्म हो जाएंगे.
खीरे के स्लाइस
घर पर पड़ी खीरे में एंटीऑक्सीडेंट और सिलिका भरपूर मात्रा में होते हैं, जो त्वचा को ताजगी और ठंडक प्रदान करती हैं. आपको बस खीरे के ठंडे स्लाइस को आंखों पर 10-15 मिनट के लिए रखने हैं. खीरा आंखों के नीचे की सूजन को कम करता है और त्वचा को तरोताजा रखता है.
टी बैग्स
चाय के लिए इस्तेमाल टी बैग्स में कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो ब्लड सर्कुलेशन में सुधार कर सकते हैं और सूजन को कम कर सकते हैं. इस्तेमाल किए गए टी बैग्स (काले या हरे चाय के) को फ्रिज में ठंडा करें और फिर उन्हें आंखों पर 10-15 मिनट रखें.
गुलाब जल
गुलाब जल त्वचा को शांत करने और उसकी रंगत को सुधारने में मदद करता है। रुई के पैड को गुलाब जल में भिगोकर आंखों पर 10-15 मिनट के लिए रखें. यह त्वचा को हाइड्रेटेड और तरोताजा बनाए रखेगा.
बादाम तेल
बादाम तेल में विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं और उसकी रंगत को हल्का करते हैं. सोने से पहले कुछ बूंदे बादाम तेल की आंखों के नीचे मालिश करें और रात भर छोड़ दें। सुबह ठंडे पानी से धो लें.
नारियल तेल
रात को सोने से पहले कुछ बूंदे नारियल तेल की लें।इसे अपनी आंखों के आसपास के क्षेत्र में हल्के हाथों से मालिश करें. रातभर इसे लगा रहने दें और सुबह ठंडे पानी से धो लें।इसे रोजाना करें.