/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/modi-12.jpg)
नई दिल्ली। मोदी सरकार को दो साल पूरे होने के बाद आज पहली बार बुधवार यानी आज शाम को केंद्रीय कैबिनेट (Modi Cabinet) का विस्तार हो सकता है। असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुशील मोदी और नारायण राणे उन संभावित लोगों में शामिल माने जा रहे हैं जिन्होंने मोदी मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है।
शाम को होने वाले कैबिनेट विस्तार से पहले कई नेताओं का प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचना जारी है। बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल, महाराष्ट्र के नेता नारायण राणे, यूपी की नेता अनुप्रिया पटेल पीएम आवास पर पहुंचे हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पीएम आवास पर पहुंच गए हैं। पशुपति पारस भी पीएम आवास पर पहुंचे ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की टीम ने उन नामों को भी शॉर्ट लिस्ट कर लिया है, जो अब केंद्रीय कैबिनेट में नए चेहरे के तौर पर शामिल होने जा रहे हैं, लेकिन ये नाम शपथ मंच तक पहुंचेंगे या नहीं, ये मोदी और शाह नहीं, बल्कि RT PCR की जांच तय करेगी। PM के सुरक्षा प्रोटोकॉल के मुताबिक शपथ लेने वाले सभी नेताओं को शपथ लेने से पहले यह परीक्षा पास करनी होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us