हाइलाइट्स
-
दो आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट
-
जमीनी विवाद को लेकर की गई हत्या
-
पुलिस ने शव को निकाल कराया पीएम
Kondagaon Crime: कोंडागांव जिले में युवकों ने पहले दृश्यम फिल्म देखी। इसके बाद झाड़-फूंक करने वाले की प्लानिंग के तहत हत्या कर दी। हत्या के बाद उसका शव गांव से दो किलोमीटर दूर नाले में दफन कर दिया।
जिसकी गुमशुदगी भी एक माह पहले उसके परिजनों ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस हत्या का खुलासा कर दो आरोपियों को अरेस्ट किया है।
बता दें कि झाड़-फूंक करने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति के परिवार का गांव (Kondagaon Crime) से सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया था, इस दौरान उसके घर कोई आता-जाता नहीं था।
ऐसे में उसकी गुमशुदगी एक पहेली बन गई थी, जिसे पुलिस ने अब सुलझा लिया है। यह घटना धनोरा थाना क्ष्ज्ञेत्र के चनीयागांव की है।
आरोपियों को मौके पर लेकर पहुंची पुलिस
कोंडागांव (Kondagaon Crime) जिले के धनोरा थाना क्षेत्र के चनीयागांव गांव में दो युवकों ने झाड़-फूंक करने वाले व्यक्ति की हत्या कर दी। इसके बाद गांव से दो किलोमीटर दूर नाले के पास शव को दफना दिया।
इसके बाद आरोपियों ने मोबाइल और सिम को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस आरोपियों को घटना स्थल पर लेकर पहुंची।
इसके बाद दफन किए गए शव को बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर भेजा गया है।
खुदाई कर बाहर निकाला शव
संदिग्धों से पूछताछ के बाद आरोपियों (Kondagaon Crime) ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को घटना स्थल पर लेकर गई, जहां दोनों ने शव का दफनाया था।
पुलिस की मौजूदगी में नाले में खुदाई कर शव जमीन से बाहर निकाला गया। शव का पीएम आज 2 मई को हुआ है। पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा आज करेगी।
एक महीने पुरानी है घटना
पुलिस के अनुसार धनोरा के ग्राम चनिया गांव (Kondagaon Crime) में 28 मार्च 2024 को परिवार का मुखिया सतऊ राम (42) एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। जहां से वह वापस नहीं लौटा।
इसके बाद उसके परिवार वाले परेशान हो गए। उसकी पत्नी, 4 बच्चों और दादा परेशान थे। उनका रो-रो कर बुला हाल था, क्योंकि उनका पहले ही गांव से सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया था। इससे वे किसी से भी मदद नहीं मांग पा रहे थे।
दृश्यम फिल्म देखकर रची साजिश
आरोपियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि झाड़-फूंक (Kondagaon Crime) करने वाले सतऊ राम की हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई है।
पुलिस ने बताया कि गांव (Kondagaon Crime) के ही शिवकुमार ने दृश्यम फिल्म देखकर इस घटना को अंजाम दिया है। सतऊ राम की हत्या करने में उसके दूसरे साथी आरोपी महरू ने भी साथ दिया है।
मर्डर के बाद गांव से दूर शव को नाले के किनारे दफन कर दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Petrol Diesel Restrictions: इस राज्य में पेट्रोल-डीजल की खरीद-बिक्री पर लगी पाबंदियां, सरकार ने तय की लिमिट
सतऊ राम पर था जादू-टोना का शक
जानकारी मिली है कि धनोरा के ग्राम चनिया में एक परिवार का समाज ने साल 2013 में बहिष्कार किया था। इस परिवार को गांव (Kondagaon Crime) में किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाता था।
सामाजिक बहिष्कार के बाद उनके यहां कोई आता-जाता नहीं था। ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि सतऊ राम झाड़-फूंक का काम करता था। इसको लेकर मृतक की पत्नी रजोन बाई ने जानकारी दी कि मेरे पति सतऊ राम गांव में झाड़-फूंक का काम करते थे।
मृतक के परिवार ने बताया कि सतऊ राम पर जादू-टोना करने का शक गांव वाले करते थे। इसी शक में गांव वालों ने पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया।
उनका पूरा परिवार पिछले 11 सालों से गांव में किसी से बिना बात किए ही रह रहा था।