MP Exit Poll 2024 Results Live: देश में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरण की वोटिंग आज समाप्त हो गई है। शनिवार की शाम वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं। इसमें मध्य प्रदेश की 29 सीटों के एग्जिट पोल भी सामने आए हैं। बता दें कि अभी फाइनल रिजल्ट आना बाकी हैं।
4 जून को मतगणना के बाद ही साफ हो सकेगा कि एमपी में किसको बहुमत मिला है। चाणक्य के अनुसार एमपी में बीजेपी की मेहनत रंग लाई है। बीजेपी ने प्रदेश की पूरी 29 की 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करती हुई दिख रही है। बता दें कि एमपी में सबसे हाईप्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा में चाणक्य के अनुसार पूर्व सीएम कमलनाथ का गढ़ ढहता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ मैदान में हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में एमपी की 29 सीटों में से 28 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। जबकि एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। इस बार एमपी में बीजेपी ने क्लीन स्वीप करने को लेकर जमकर मेहनत की थी। वहीं कांग्रेस एमपी में बढ़त बनाने का दावा कर रही है।
एनडीए की सीटें 370 से ऊपर जा रही
एग्जिट पोल पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा अभियान चला था ‘फिर एक बार मोदी सरकार’। अभी तक के जो रुझान जो आ रहे हैं, वो अपने आप में अत्यंत आनंददायी हैं।
यद्यपि एक बार रिजल्ट आने के बाद जो आनंद आता है, उसकी अलग बात रहती है। अभी रुझान आया है, चार तारीख को रिजल्ट भी आएगा।
रुझान में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें आ रही हैं। साथ ही देशभर में एनडीए की सीतें 370 से ऊपर जा रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो कहा था, वो करके दिखा रहे हैं। मैं देशवासियों-प्रदेशवासियों का आभार मानता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश फिर आगे बढ़ेगा। मेरी अपनी ओर से बधाई।
अवसरवादियों को एक बार फिर नकारा
एक्जिट पोल के नतीजों पर पूर्व गृह मंत्री व बीजेपी न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश ने एक बार फिर अवसरवादियों को नकार दिया है। यह तय है कि अंतिम परिणाम में भाजपा गठबंधन चार सौ से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। मोदी जी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। वहीं उन्होंने एमपी के लिए कहा कि भाजपा गठबंधन तो 400 सीटें जीतेगी ही, मध्य्प्रदेश में भी बीजेपी सभी 29 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी।
07:47PM
आईपीएसओएस में कांग्रेस को 3 सीटें
न्यूज 18-आईपीएसओएस एग्जिट पोल के अनुसार एमपी में बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है। यहां बीजेपी को 26 से 29 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं। जबकि कांग्रेस इस पोल में बढ़त बनाती हुई दिख रही है। जिसमें कांग्रेस को 1-3 सीटें मिलती दिख रही हैं।
07:43PM
सीएनएक्स में कांग्रेस को एक सीट
इंडिया टीवी-CNX एग्जिट पोल के अनुसार एमपी में कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 28-29 सीटें मिलती दिख रही है।
07:39PM
जन की बात में 29 सीटें बीजेपी की झोली में
जन की बात एग्जिट पोल में एमपी में बीजेपी को 28 से 29 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है। जन की बात के अनुसार एमपी में बीजेपी क्लीन स्वीप कर सकती है।
07:37PM
सी वोटर में बीजेपी को 26-28 सीटें
एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल में एमपी में कांग्रेस को तीन सीटें तक जीतने का अनुमान हैं। मध्य प्रदेश में बीजेपी को 26 से 28 सीटें मिलने का अनुमान है।
07:36PM
डी-डायनामिक में कांग्रेस को 1 सीट
इंडिया न्यूज के D-Dynamic के अनुसार एमपी में कांग्रेस को 1 सीट मिलती दिख रही है। जबकि बीजेपी को 28 सीटें मिलती दिख रही है।
07:25PM
एमपी में बीजेपी को 61 प्रतिशत वोट मिले
चाणक्य एग्जिट पोल 2024: MP और CG में BJP को क्लीन स्विप, मध्य प्रदेश में सभी 29 और छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर बीजेपी का कब्जा!#ExitPoll #ExitPoll2024 #LokSabhaElection #LokSabhaElection2024 #MPExitPoll #CGExitPoll @vishnudsai @DeepakBaijINC @DrMohanYadav51 @jitupatwari pic.twitter.com/BV038ylK9G
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 1, 2024
आज तक माय एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 61% वोट मिलने का अनुमान है। इंडिया एलाइंस को 33% वोट मिलने का अनुमान है। मध्य प्रदेश में बीजेपी को 28 से 29 सीट मिलने का अनुमान कांग्रेस को अधिकतम एक सीट मिलने का अनुमान है। छिंदवाड़ा में भी नकुलनाथ की सीट गंवा सकती है कांग्रेस।
07:00PM
एमपी की 29 लोकसभा सीट कांग्रेस मुक्त
चाणक्य एग्जिट पोल के अनुसार मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कमाल कर दिया है। बीजेपी ने इस बार सभी 29 सीटों पर भारी बहुमतों से जीतने का दावा किया था। इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मेहनत भी की थी। इसका नतीजा एमपी में बीजेपी को पूरी 29 की 29 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है।