रायपुर के एक टोल प्लाजा के कर्मचारी की बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई में कर्मचारी घायल हो गया है। आरंग थाने के रसनी टोल नाका का मामला है। वहीं पिटाई का वीडियों CCTV में कैप्चर हो गया है। जिसकी बिनाह पर पुलिस छानबीन में जुट गई है।