पेरिस ओलंपिक में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व: 12th फेल से प्रेरणा, मां की कहानियां और संघर्ष पर क्या बोलीं मनु भाकर

Paris Olympics India: पिस्टल शूटिंग में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाली मनु भाकर का एक्सक्लूजीव इंटरव्यू

पेरिस ओलंपिक में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व: 12th फेल से प्रेरणा, मां की कहानियां और संघर्ष पर क्या बोलीं मनु भाकर

हाइलाइट्स

  • मनू भाकर को पेरिस ओलंपिक के लिए चयन
  • 10 और 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में हुआ चयन
  • 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने हैं ओलंपिक गेम्स

Paris Olympics India: पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक ओलंपिक गेम्स होने हैं। इनमें पिस्टल और राइफल शूटिंग (Shooting at Paris Olympics) में भी भारत के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए ट्रायल में हरियाणा की मनु भाकर का भी शूटिंग पिस्टल में ओलंपिक के लिए चयन हुआ है।

बंसल न्यूज डिजिटल ने मनु भाकर (Manu Bhaker Olympian) से विशेष बातचीत कर उनकी संघर्ष की कहानी जानी और ओलंपिक की तैयारियों के बारे में बातचीत की।

10 और 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में चयन

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1792187902329307551

मनु भाकर का 10 और 25 मीटर पिस्टल शूटिंग के लिए चयन हुआ है। ये पेरिस (Paris Olympics India) में भारत का ​प्रतिनिधित्व करेंगी। बंसल न्यूज डिजिटल ने मनु भाकर से खास बातचीत की...

Manu-Bhaker-exclusive-interview

सवाल: किस तरह की तैयारियां हैं? ओलंपिक (Paris Olympics India) से किस तरह की अपेक्षा है!

जवाब: किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है ओलंपिक खेलना। मेरा भी यही सपना है कि भारत के लिए चमकता हुआ एक गोल्ड मेडल लेकर आऊं। तैयारियां काफी अच्छी चल रही है। उम्मीद है आउटकम भी अच्छा रहे।

Pistol-Shooting-Olympian-Manu-Bhaker-01

सवाल: इस मुकाम तक आने के लिए आपके जीवन में क्या संघर्ष रहा?

जवाब: जब हम स्ट्रगल की बात करते हैं तो हर इंसान के जीवन में बहुत सारी समस्याएं होती हैं। जिनसे आगे बढ़कर वे लाइफ में अचीव करते हैं। जो बहुत सराहनीय भी है।

Pistol-Shooting-Olympian-Manu-Bhaker-07

सवाल: वे कौन सी बातें हैं जो आपको प्रेरणा देती हैं?

जवाब: मम्मी बहुत सी प्रेरणा से भरी स्टोरीज मुझे बताती हैं। हाल ही में मैंने 12th फेल मूवी देखी थी। उसकी स्टोरीज काफी अच्छी थी। उसी तरह से मेरी लाइफ में भी कुछ रही हैं।

Pistol-Shooting-Olympian-Manu-Bhaker-02

सवाल: किसी खिलाड़ी के जीवन में स्ट्रगल को कैसे देखती हैं?

जवाब: मैं किसी भी स्ट्रगल को एज ए स्ट्रगल नहीं लेती हूं। मैं बस हर एक पल को एंजॉय करती हूं। चाहे वो अच्छा हो या बुरा। बीते पल को याद करने की बजाए अभी को एंजॉय करुंगी।

Pistol-Shooting-Olympian-Manu-Bhaker-03

सवाल: जूनियर खिलाड़ी या जो स्ट्रगल कर रहे हैं, उनके लिए कोई मैसेज!

जवाब: आपकी लाइफ स्टोरी तब ही तो अच्छी बनती है, जब आपकी लाइफ में अच्छा-बुरा दौर सब आया हो। दिक्कत तो आएगी ही। तब ही तो आपकी स्टोरी इतनी अमेजिंग बनेगी।

Pistol-Shooting-Olympian-Manu-Bhaker-06

सवाल: स्पोर्ट में लड़कियों के लिए स्कोप को किस तरह देखती हैं।

जवाब: हरियाणा में तो लड़कियां अब कबड्डी, कुश्ती से निकलकर हर स्पोर्ट में ट्राय कर रही हैं। अन्य स्टेट में भी कल्चर काफी ज्यादा फैल रहा है। खेलो इंडिया जैसी स्कीम ने काफी मदद की है।

Pistol-Shooting-Olympian-Manu-Bhaker-04

सवाल: एमपी में शूटिंग और अन्य खेलों को लेकर आप क्या भविष्य देखती हैं।

जवाब: एमपी गर्वमेंट काफी अच्छा कर रही है। स्टेडियम बन रहे हैं। खिलाड़ियों को सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके अलावा अच्छे कोच होना जरुरी है। यदि नहीं है तो इसकी व्यवस्था की जाना चाहिए।

Pistol-Shooting-Olympian-Manu-Bhaker-05

सवाल: पेरिस ओलंपिक में भारत (Paris Olympics India) के पास कितने मेडल आने वाले हैं!

जवाब: हर खिलाड़ी जो वहां जा रहा है वो मेडल के काबिल है। हर खिलाड़ी नहीं तो मुझे लगता है इस बार शूटिंग में 4 से 5 मैडल तो आएंगे। बांकी आगे भगवान की मर्जी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article