EXCLUSIVE: Himangi Sakhi बनी प्रथम किन्नर जगतगुरु, कुंभ में मिलेगी Shankaracharya की उपाधि
सनातन में सब के लिए जगह है …इसलिए सनातन चिर नवीनतम भी है … एक बार फिर सनातन का यही स्वरूप देखने को मिल रहा है ..जानी-मानी कथावाचक किन्नर हिमांगी सखी को प्रथम किन्नर जगतगुरु की उपाधि दी गई है . कुंभ आयोजन के दौरान उन्हें शंकराचार्य की उपाधि दी जाएगी .. प्रयागराज महाकुंभ में हिमांगी सखी महिलाओं के परी अखाड़े में शामिल हो गई है… परी अखाड़े ने उन्हें जगतगुरु की पदवी देकर उनका पट्टाभिषेक किया है..किन्नर समुदाय की संत का शंकराचार्य जैसे पदवी पर आना एक बड़ी खबर कही जा सकती है और इस पर ज्यादा बातचीत करने के लिए हमारे साथ खुद जुड़ रही हैं …जगदगुरू की उपाधी पाने वाली हिमांगी सखी .