मौतों के बाद नींद से जागी आबकारी पुलिस, छापा मारकर पकड़ी जहरीली शराब बनाने वाली कंपनी, लाखों की अवैध शराब बरामद

मौतों के बाद नींद से जागी आबकारी पुलिस, छापा मारकर पकड़ी जहरीली शराब बनाने वाली कंपनी, लाखों की अवैध शराब बरामद Excise police woke up from sleep after the deaths, raided and caught the company making poisonous liquor, illegal liquor worth lakhs recovered

मौतों के बाद नींद से जागी आबकारी पुलिस, छापा मारकर पकड़ी जहरीली शराब बनाने वाली कंपनी, लाखों की अवैध शराब बरामद

रतलाम। प्रदेश में जहरीली शराब पीने के बाद होने वाली मौतों से हड़कंप मचा हुआ है। जहां सरकार सख्त कानून बनाने पर विचार कर रही है। वहीं आबकारी पुलिस भी नींद से जाग गई है। मंदसौर और इंदौर में जहरीली शराब पीने से मौत के बाद आबकारी विभाग भी नींद से जाग गया है। आबकारी पुलिस ने प्रदेश के रतलाम जिले में अवैध शराब पर धरपकड़ की है। यहां आबकारी विभाग ने शराब बनाने के ठिकानों पर छापा मारा है। रतलाम में आबकारी विभाग की टीम ने एक जहरीली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्रावाई की है। यहां पुलिस ने लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त कर ली है।

मामला रतलाम जिले के सोहनगढ़ गांव का है। यहां मुखबिरों द्वारा अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर छापामार कार्रावाई की है। पुलिस ने यहां छापा मारकर मौके से 3 आरोपियों, मोइन, सुरेश और प्रभुलाल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 6 आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने फैक्ट्री से 15 लाख रुपए की अवैध शराब भी जब्त की है। इसके साथ ही पुलिस ने दो वाहन भी जब्त कर लिए हैं।

दूसरे जिलों में बेचते थे शराब
जानकारी के मुताबिक यहां से अवैध शराब बनाकर दूसरे जिलों में बेची जाती थी। पुलिस ने मीडिया को बताया कि 2 महीने पहले इसी अवैध शराब फैक्टरी से सप्लाई की जा रही शराब का वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया था। घटना के बाद पुलिस ने 209 पेटी देशी शराब और दो आरोपियों को गिरफ्त लिया था। इसके बाद से लगातार पुलिस खोज में जुटी थी। हाल ही में मुखबिरों द्वारा रतलाम जिले के सोहनगढ़ गांव में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री की जानकारी मिली थी।

इसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध कार्रावाई करते हुए लाखों रुपए की अवैध शराब के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 6 आरोपी मौके से पुलिस को चकमा देकर भाग गए हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि प्रदेश में जहरीली शराब पीने के बाद कई बार लोगों की मौत हो चुकी है। हाल ही में इंदौर में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कुछ लोगों की मौत हो गई थी। वहीं मंदसौर में भी जहरीली शराब के कारण कुछ लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। इसके बाद से शिवराज सरकार भी इस मामले में सख्त हो गई है। अब अवैध शराब के बाद से सरकार नया कानून लाने पर विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article