18 अप्रैल को नेशनल डिफेंस एकेडमी एवं नेवल एकेडमी की परीक्षा

18 अप्रैल को नेशनल डिफेंस एकेडमी एवं नेवल एकेडमी की परीक्षा

रायपुर: संघ लोक सेवा आयोग नईदिल्ली द्वारा आयोजित नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी परीक्षा (1) 2021 18 अप्रैल को रायपुर स्थित 8 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में ली जाएगी। इस परीक्षा के आयोजन की सभी तैयारियां रायपुर जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है।

प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए उनका प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र ही परीक्षा केन्द्र तक आवागमन के लिए पास के रूप में मान्य किया गया है।

परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिन अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें अपने घर से परीक्षा केन्द्र तक आने जाने हेतु कलेक्टर रायपुर द्वारा सत्यापित सूची प्रदान की गई है। जिसका उपयोग अधिकारी-कर्मचारी 17 अप्रैल एवं 18 अप्रैल को परीक्षा केन्द्र तक आने जाने के लिए उपयोग कर सकेंगे। अधिकारियों-कर्मचारियों को परिवहन एवं ड्यूटी के दौरान अपना परिचय पत्र साथ रखने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article