Exam Tips: हर वर्ष देश में करोड़ों युवा अच्छी जॉब पाने के लिए कॉम्पिटिटिव एग्जाम में बैठते हैं। हालांकि बहुत कम लोगों को ही सक्सेस मिल पाती है। कई युवा अच्छी तैयारी के वावजूद भी कुछ अच्छा नहीं कर पाते हैं।
क्योंकि हर एक सीट पर सैकड़ों उम्मीदवारों की दावेदारी होती है। सरकारी नौकरी क्रैक करने के लिए कई उम्मीदवार सालों तक मेहनत करते हैं, लेकिन एग्जाम का समय नजदीक आते ही छात्रों में स्ट्रेस और डर बढ़ जाता है। इस प्रेशर में आकर कई बार उम्मीदवार अच्छी प्रिपरेशन के बाद भी एग्जाम को क्लीयर नहीं कर पाते। तो आइए जानते हैं एग्जाम प्रिपरेशन के समय कौन सी बात पर ध्यान दें-
स्टडी मटेरियल से करें पढ़ाई
एग्जाम का जब डेट एलम हो और समय काम हो तो सब्जेक्ट के अनुसार ज्यादा से ज्यादा स्टडी मटेरियल होना बेहतर माना जाता है। इसलिए कम समय में तैयारी करने के लिए सब्जेक्ट बुक्स पर ध्यान दें। साथ ही साथ सरकारी नौकरी के लिए मैथ्स और साइंस पर ज्यादा ध्यान दें।
रिवीजन पर फोकस करें जरूरी
कम समय में अगर एग्जाम की तैयारी कर रहें हैं तो रिवीजन पर फोकस करें। अगर आप कम समय में रिवीजन के बजाए पढ़ने पर ध्यान देंगे तो कोई भी टॉपिक सही तरीके से कवर नहीं हो पायेगी।
और एग्जाम क्लियर करना मुश्किल हो जायेगा। अगर आप रिवीजन नहीं करेंगे तो जो भी पढ़ा है, वह सब समय आने पर भूल भी सकते हैं। इसलिए परीक्षा के लास्ट मिनट में पूरा फोका रिवीजन पर दें।
रेगुलर डिस्कस करें
एग्जाम के पहले से सारे टॉपिक क्लियर रखें। आपको अपने सब्जेक्ट में कुछ समझ नही आ रहा है, तो आप किसी भी टॉपिक पर अपनी टीचर से डिस्कस कर प्रोबलम सोल्व करते रहें।
जब भी इस तरह का डिस्कस करेंगे तो आपके साथ दूसरे छात्र भी इसमें शामिल होंगे। वे भी अपने विचार उस टॉपिक पर रखेंगे, तो इससे आपको उनकी प्रिपरेशन और नॉलेज के बारे में भी पता लग जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Nobel Prize Winners: जानिए कितनी होगी अब नोबेल पुरस्कार विजेताओं की इनामी राशि, जानिए इस खबर में
Project Cheetah: चीता प्रोजेक्ट के दूसरे चरण की तैयारी कर रही सरकार, जानें क्या बोले परियोजना प्रमुख
Exam Tips, IIT Preparation, Exam Advice Tips, Exam Ideas, Exam Advice, Exam Tips For Government Jobs