Exam Preparation Tips: बिना टेंशन और सही प्लानिंग के साथ करें एग्जाम की तैयारी, 100% मिलेगी सफलता

एग्जाम की तैयारी के लिए न केवल पढ़ना शामिल होता है बल्कि आपको अपनी दिनचर्या में 7-8 घंटे की नींद भी शामिल होती है।

Exam Preparation Tips: बिना टेंशन और सही प्लानिंग के साथ करें एग्जाम की तैयारी, 100% मिलेगी सफलता

Exam Preparation Tips: किसी भी एग्जाम की तैयारी करने के लिए सबसे पहले उसकी रूपरेखा बनानी बहुत जरूरी होती है जिसमे न केवल पढ़ना शामिल होता है बल्कि आपको अपनी दिनचर्या में सभी कार्यो को भरपूर काम है,जिसमे 7-8 घंटे की नींद भी शामिल होती है।

अगर आप सही प्लानिंग करते है तो आप पढ़ाई के साथ साथ अन्य एक्टिविटीज को भी सही समय दे पाएंगे,यह बिल्कुल आवश्यक नहीं कि दिन में 12-14 घंटे किताब लेकर बैठा जाए। आवश्यक है कि थोड़ी देर के लिए ही सही लेकिन दृढ़ संकल्प और लगन के साथ पढाई की जाए।

इस दौरान आपको कुछ अच्छे टिप्स और स्ट्रेटेजी की जरूरत होगी जिनकी मदद से आप अपनी तैयारी को बेहतर बना पाएं।

1- जल्द से जल्द शुरू कर दें तैयारी

परीक्षा की तैयारी पहले से शुरू कर देनी चाहिए ताकि आपको हमेशा अपनी पढ़ाई को रिवाइज करने का मौका मिले। परीक्षा से एक दिन पहले पूरे भाग की पढ़ाई नहीं की जा सकती है।

और इसलिए सिलेबस को रिवाइज करने के लिए परीक्षा से कम से कम हफ्तों पहले पूरे सिलेबस को समाप्त करने की आवश्यकता है।

2- हमेशा खुद को व्यवस्थित रखें

तैयारी करते समय हमेशा व्यवस्थित होकर उस हिस्से का एजेंडा तैयार करना चाहिए जिसे हर दिन कवर करने की जरूरत है। इसके लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए आपके पास कितने दिन हैं और आपके पास रिवीजन के लिए भी पर्याप्त समय बचा है।

किसी विशेष सब्जेक्ट को समाप्त करने के बाद, हमेशा एक छोटा-सा रिव्यू दें कि आपको उसमें से कितना याद है। इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि किस विशेष भाग को फिर से रिवाइज करने की आवश्यकता है।

3- एक रूपरेखा तैयार करें

व्यवस्थित होने के बाद आवश्यक है कि तैयारी में लगा जाए। अब जरूरत हैं कि कैसे पढ़ना है और क्या-क्या पढ़ना है इसकी एक रूपरेखा तैयार कर ली जाए।

यदि एक पिक्चर या रूपरेखा हमारे सामने होगी तो हम अधिक व्यवस्थित होकर तैयारी कर पाएंगे। ऐसा करना हमारे अंको के लिहाज से और साथ ही तैयारी के लिहाज से भी जरूरी है।

4- कॉन्सेप्ट को समझें

जब आपने पढ़ाई में बहुत अधिक समय बिताया हो, तो कुछ मिनट और बिताएं और कॉन्सेप्ट को समझें। यह जानने का प्रयास करें कि प्रश्न या कोई खास विषय क्या कहना चाहता है।

जल्दबाजी में यदि कोई टॉपिक ना समझ आए तो उस विषय को छोड़ कर आगे नहीं बढ़ना चाहिए बल्कि उसे भी समझना चाहिए। अपना समय लें और अच्छा करें।

5- परीक्षा के बाद मूल्यांकन न करें

यदि आपको लगता है कि आपने किसी एक उत्तर के लिए गलत उत्तर लिखा है, तो घबराए नहीं और उस प्रश्न का उत्तर तो बिल्कुल ना खोजें। उस समय आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे और ना ही अपना स्कोर बदल पाएंगे।

इससे बेहतर है कि आप अगले परीक्षा के लिए ध्यान केंद्रित करें ताकि उस गलती को दोहराने से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें:

Indian Rapper Singapore: सिंगापुर में भारतीय मूल के ‘रैपर’ को मिली सजा, जानिए क्या है पूरा मामला

Janmashtami Festival 2023: सांदीपनि आश्रम में 6 सितंबर को मनाई जाएगी जन्माष्टमी, एक लाख से ज्यादा आएंगे श्रद्धालु

Career Tips For Student: करियर में सफलता पाने के लिए अपने पैशन को बनाये प्रोफ़ेशन, मनपसंद कोर्स दिलाएंगे सफलता

Chanakya Niti: मुश्किल परिस्थिति में काम आएंगी चाणक्य की ये 3 नीतियां, सही फैसला लने में मिलेगी मदद

Janmashtami 2023: बेहद खास है इस बार की जन्माष्टमी, द्वापर युग में थी जो तिथि वार, नक्षत्र और योग, वहीं बन रहे इस बार

Exam Preparation Tips, Exam Advice, Exam Ideas, एग्जाम की तैयारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article