Advertisment

Exam Advice For Parents: बच्चों के एग्जाम के दौरान माता-पिता भी रखें इन 3 बातों का ख़ास ध्यान

छोटे बच्चे और बड़े लोंगों के एग्जाम में काफी फर्क होता है। सभी माँ-बाप छाते हैं कि उनके बच्चे एग्जाम में अच्छा करें लें ।

author-image
Bansal news
Exam Advice For Parents: बच्चों के एग्जाम के दौरान माता-पिता भी रखें इन 3 बातों का ख़ास ध्यान

Exam Advice For Parents: एग्जाम के नाम पर टेंशन सभी को होती है। फिर चाहे वो छोटे बच्चे हों या फिर कोई बड़ा दोनों के एग्जाम में काफी फर्क होता है। सभी माँ-बाप छाते हैं कि उनके बच्चे एग्जाम में अच्छा करें लें ।

Advertisment

यह सिर्फ बच्चों की जिम्मेदारी नहीं होती हैं बल्कि माता-पिता की भो होती है. ऐसे में बच्चों की जब भी परीक्षा शुरू हो ऐसे में माता-पिता की भी कुछ जिम्मेदारी होती है।

जिससे बच्चे परीक्षा में अच्छा करें-छोटे बच्चों के क्लास टेस्ट से लेकर 10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर थोड़ा टेंशन बना रहता है. ऐसे में बच्चों की टेंशन कम हो उन्हें मोटिवेट करें-

अपना वक्त दें

आजकल के माता-पिता अपने काम में इतना बिजी रहते हैं कि बच्चों को समय नहीं दे पाते हैं। जिस वजह से बच्चे उनसे दूर होते चले जाते हैं।

Advertisment

इसलिए माता-पिता को काम के साथ बच्चों पर पर भी ध्यान देना चाहिए खासकर एग्जाम के समय ताकि बच्चों का दिमाग न भटकें।

ये माता-पिता की जिम्मेदारी है कि घर का माहौल पॉजिटिव रखें बच्चों के साथ हमेशा खुश और पॉजिटिव रहने की कोशिश करें, ताकि उनका दिमाग पढ़ाई में लग सके।

बच्चों को मोटिवेट करते रहें

माता-पिता का विचार बच्चों पर हमेशा पर कभी-कभी प्रेशर भी बनता है। सभी माता-पिता साहहते हैं उनका बच्चा औरों की तुलना में सबसे आगे रहें।

Advertisment

लेकिन बच्चों पर इस तरह का दबाव न डालें। हर बच्चा अलग होता है और सबकी क्षमताएं भी दूसरे से अलग होती हैं। अपने बच्चे को मोटिवेट करें और उसे सफल हो चुके लोगों के स्ट्रगल की कहानियां सुनाएं।

समस्यओं को समझने की कोशिश करें

बच्चों को एग्जाम आते ही परीक्षा की तैयारी का प्रेशर आ जाता है। इस दौरान बच्चों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में माता-पिता बच्चों को सपोर्ट करें। उनकी परेशानी को सुने और सामाधान निकालने की कोशिश करें। दूसरे बच्चों से तुलना न करें।

Advertisment

येभी पढ़ें:

MP Metro Rail Recruitment: एमपी मेट्रो रेल में निकली बम्पर भर्ती, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

स्वतंत्रता संग्राम: लोगों में आक्रोश की भावना जगाने वाली इन कविताओं पर अंग्रेजी हुकूमत ने लगा दी थी पाबंदी

मुग़ल शासक: भारत देश में शासन करने वाले 7 प्रमुख शासक, जानिए उनके नाम

Har Ghar Tiranga: इस लिंक से ऑनलाइन आर्डर करें तिरंगा, मिलेगी फ्री होम डिलीवरी

Career Planning: इन 5 टिप्स की मदद से जीवन में आप क्या करना चाहते हैं? सवाल का जवाब देना आसान

Exam Advice For Parents, Exam Tips, Exam Advice, Motivational Exam Tips 

exam tips Exam Advice Exam Advice For Parents Motivational Exam Tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें