हाइलाइट्स
-
पहले भी बीजेपी में रह चुके हैं कुशवाह
-
कांग्रेस ने सुमावली से दिया था टिकट
-
मुरैना में बीजेपी को मिलेगा फायदा
Morena Congress Leader Join BJP: मुरैना जिले से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह अब हाथ का साथ छोड़ रहे हैं। कुशवाह अब बीजेपी में शामिल होने वाले हैं।
उन्हें सीएम डॉ. मोहन यादव बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे।
मुरैना से कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह (Morena Congress Leader Join BJP) को पार्टी ने सुमावली से टिकट दिया था। हालांकि वे चुनाव हार चुके थे।
आज पहाड़गढ़ जनपद के मामचौन गांव में बीजेपी ने जनसभा आयोजित की है। जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचेंगे।
यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजब सिंह कुशवाह (Morena Congress Leader Join BJP) अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सीएम यादव कुशवाह को बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे।
एमपी में बढ़ी राजनीतिक हलचलें
लोकसभा चुनाव का एमपी (Congress Senior Leader Join BJP) में शंखनाद हो गया है। एक दिन पहले जबलपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा हुई। आज यानी सोमवार को मंडला और डिंडोरी जिले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे।
एमपी के सीएम व वरिष्ठ नेताओं (Congress Senior Leader Join BJP) ने भी चुनावी अभियान को तेज कर दिया है। इधर बीजेपी का बीजेपी जॉइन मेगा कैंपेन एमपी में तेजी से चल रहा है।
जहां कांग्रेस के कई दिग्गज अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। आज फिर मुरैना जिले के पूर्व विधायक कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: जिस प्रत्याशी के खिलाफ RAHUL GANDHI को वोट मांगना था, मंच पर उसी का फोटो लगा दिया
पहले भी बीजेपी में थे कुशवाह
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह (Morena Congress Leader Join BJP) ने बीते विधानसभा चुनाव में सुमावली से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में लड़ा था।
चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अब बीजेपी (Morena Congress Leader Join BJP) में शामिल हो सकते हैं। यदि ये बीजेपी में शामिल होते हैं तो बीजेपी को मुरैना में लोकसभा चुनाव में बड़ा फायदा हो सकता है।
बता दें कि अजब सिंह कुशवाहा पहले भी बीजेपी में रह चुके हैं, लेकिन टिकट न मिलने की वजह से कांग्रेस में आ गए थे।