Advertisment

Evil Telegram Version: टेलीग्राम के इस नए वर्जन से खतरे में है करोड़ों लोगों की प्राइवेसी, भूल से भी न करें डाउनलोड

Evil Telegram Version: एंड्रॉयड एप्स में मैलवेयर का आना अब आम बात हो गई है। आए दिन ऐसे एंड्रॉयड एप्स की लिस्ट सामने आती है

author-image
Bansal news
Evil Telegram Version: टेलीग्राम के इस नए वर्जन से खतरे में है करोड़ों लोगों की प्राइवेसी, भूल से भी न करें डाउनलोड

Evil Telegram Version: एंड्रॉयड एप्स में मैलवेयर का आना अब आम बात हो गई है। आए दिन ऐसे एंड्रॉयड एप्स की लिस्ट सामने आती है जिनमें मैलवेयर मिलते हैं। गूगल समय-समय पर इनकी झंटनी करता है। जिससे यूजर्स के डाटा को सुरक्षित रखा जा सके। लेकिन इसके बावजूद इसके मैलवेयर एप्स में कमी देखने को नहीं मिल रही है।

Advertisment

रोजाना कई लोग एप डाउनलोड कर इसमन उलझ जाते हैं और कब उनका डाटा दूसरे के हाथों में चला जाता है उन्हें मालूम तक नहीं होती है। अब एक ऐसा ही गूगल प्ले-स्टोर पर Telegram का एक ऐसा वर्जन मिला है जो कि ट्रोजन मैलवेयर के साथ आता है।

ट्रोजन एक स्पाईवेयर है। टेलीग्राम एप के इस वर्जन को Evil Telegram कहा जा रहा है। इस बात की जानकारी एंटी वायरस सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी और सिक्योरिटी एजेंसी Kaspersky ने अपनी एक रिपोर्ट में दिया है।

तो आइये जानते हैं Evil Telegram के बारे में:

गूगल प्ले-स्टोर से Evil Telegram एप

रिपोर्ट में बताया गया है कि फिलहाल Evil Telegram एप को गूगल प्ले-स्टोर से हटा दिया गया है। Evil Telegram के डेवलपर्स ने दावा किया था कि यह टेलीग्राम के असली एप से भी अधिक फास्ट है।

Advertisment

इस एप में मैलिसस कोड थे जो यूजर्स की निजी जानकारी डेवलपर्स तक पहुंचा रहे थे।

इन चीज़ों का रखता है नज़र

टेलीग्राम का डुबलीकेट एप यूजर्स की आईडी, निकनेम, नाम, फोन नंबर और कॉन्टेक्ट लिस्ट के अलावा टेक्स्ट मैसेज भी पढ़ रहा था। इस एप के कोड से ट्रोजन मैलवेयर का कोड मिला है।

यह एप आने वाले सभी मैसेज की आईडी पढ़ रहा था और हर मैसेज पर नजर रख रहा था।

Advertisment

tgsync.s3. नाम से बनाता था फाइल

बता दें कि Evil Telegram एप tgsync.s3. नाम से एक टेंपररी फाइल बनाता था जिसमें यूजर्स से जुडी सभी जानकारी होती थी। और यूजर्स की जानकरियों तक डेवलपर्स की पहुंच होती थी।

चाइनीज डेवलपर्स ने किया था अपलोड

रिपोर्ट की मानें तो इस एप को करीब 1 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। इस एप को चाइनीज डेवलपर्स ने अपलोड किया था।

ये भी पढ़ें:

Ganesh Chaturthi Look: बाप्पा के स्वागत के लिए आप लेना चाहते है महाराष्ट्रीयन लुक, बस अपना लें ये खास टिप्स

Advertisment

RSS: पुणे में आज RSS की प्रमुख बैठक, भागवत, राम मंदिर पर होगी चर्चा, नड्डा भी होंगे शामिल

Aaj Ka Panchang: पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र और साध्य योग में ये रहेगा शुभ समय, जानें राहु काल और गुलिक काल

Congress Rail Roko Andolan: कांग्रेस ने किया आज रेल रोको आंदोलन, संसदीय सचिव ने बोले– उद्योगपतियों के लिए गुजर रही मालवाहक ट्रेन

Indian State Name Origin: कैसे रखा गया भारत के इन 5 राज्यों का नाम, जानिए इसके पीछे का लॉजिक

Evil Telegram Version, Telegram Duplicate App, एंड्रॉयड एप्स, टेलीग्राम

Evil Telegram Version Telegram Duplicate App एंड्रॉयड एप्स टेलीग्राम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें