/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/yjhhhhhhmn.jpg)
Elections 2024: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने की तैयारी जोरों पर है। इसकी कमान बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी ने खुद ले रखी है। जहां दोपहर में बिहार के बड़े नेता पश्चिम बंगाल में ममता से मिले और चुनाव 2024 से पहले विपक्ष की रणनिति पर चर्चा की। वहीं शाम को दोनों लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की।
लखनऊ में अखिलेश यादव से बैठक के बाद नीतीश कुमार और अखिलेश यादव ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्षी एकता पर बात की।
यह भी पढ़ें: South Industry: इस कन्नड़ अभिनेता ने ली खुद की जान, सदमे में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री
मिलकर काम करेंगे ताकि यह देश आगे बढ़े
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम नीतीश ने कहा, "देश को आगे बढ़ाने के लिए सब लोग ज्यादा से ज्यादा पार्टियों की राय एक हो जाए, इसी काम में लगे हैं. जिस तरह से शासन हो रहा है, उसमें कोई काम नहीं हो रहा है। सिर्फ प्रचार-प्रसार हो रहा है। ऐसी स्थिति में अधिक से अधिक पार्टियों के साथ बातचीत चल रही है। उसी सिलसिले में आज हम लोगों ने बैठकर बात की है। हम लोगों ने तय किया है कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को देश में एकजुट करें। मिलकर काम करेंगे ताकि यह देश आगे बढ़े और देश को बीजेपी से मुक्ति मिले।"
हमको पीएम नहीं बनना
जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम नीतीश से पूछा गया कि क्या वह 2024 चुनाव में विपक्ष का पीएम चेहरा हो सकते है, इस पर उन्होंने कहा, "एक चीज हम अपने बारे में बता देते हैं, हमको नेता नहीं बनना है। ये अच्छी तरह जान लीजिए. हम सिर्फ सबको एकजुट करने में लगे हैं। अपने लिए हमें कुछ नहीं चाहिए। हम सिर्फ देशहित काम करेंगे। बाकी सब लोग होंगे और बैठकर तय करेंगे। "
बीजेपी को हटाने के लिए हम साथ खड़े हैं
उधर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी नीतीश के भी सुर में सुर मिलाए। उन्होंने कहा, "लोकतंत्र और संविधान पर संकट है। बीजेपी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से किसान, गरीब, मजदूर परेशान है। महंगाई और बेरोजगारी चरमसीमा पर है। बीजेपी को हटाने के लिए हम साथ खड़े हैं। बीजेपी हटे, देश बचे, उस अभियान में हम लोग आपके साथ हैं।"
इससे पहले नीतीश कुमार ने इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और इसके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की थी। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को चुनावी शिकस्त देने के लिए विपक्षी एकजुटता की बात चल रही है और इसकी अगुवाई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे है। यही वजह है कि वह लगातार विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर रहे है।
ये भी पढ़ें:
MP News: शिवराज कैबिनेट के ये मंत्री ट्विटर भी पर सुनते हैं जनता की समस्याएं, जानिए कैसे?
Pilot Vs Gehlot: गहलोत सरकार पर साधा निशाना, भाजपा के भ्रष्टाचार में कार्रवाई की मांग!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us