Viral 2023: एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान सब हुए हैरान! बैग खुलते ही निकले 22 जिंदा सांप, वीडियो हुआ वायरल

एयरपोर्ट पर तस्करी से जुड़े हुए कई वीडियो भी वायरल होते रहे है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा शेयर किया गया हैं.

Viral 2023: एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान सब हुए हैरान! बैग खुलते ही निकले 22 जिंदा सांप, वीडियो हुआ वायरल

Viral Video 2023: एयरपोर्ट पर टाइट चेकिंग के बाद भी कई लोग सोना-चांदी और नशीली दवाओं की तस्करी करते हुए ज़रूर मिल जायेंगे. एयरपोर्ट पर तस्करी से जुड़े हुए कई वीडियो भी वायरल होते रहे है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा शेयर किया गया हैं.

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे एक व्यक्ति कुछ दुर्लभ जीवों की तस्करी करते हुए दिखाई दे रहा है. चेन्नई एयरपोर्ट का ये वीडियो हर किसी को हैरान कर देगा. ANI ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 28 अप्रैल को कुआलालंपुर से फ्लाइट नंबर एके13 से पहुंची एक महिला यात्री को चेन्नई एयरपोर्ट कस्टम्स ने रोक लिया. उसके चेक-इन बैगेज की जांच करने पर, विभिन्न प्रजातियों के 22 सांप और एक गिरगिट पाया गया. उन्हें सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 r/w वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत जब्त किया गया.

यह भी पढ़ें: Gujarat Foundation Day: गुजरात के 63वें स्थापना दिवस पर जानिए कैसे अस्तित्व में आया ये राज्य, पीएम मोदी ने दी बधाई

देंखे वायरल वीडियो

https://twitter.com/AHindinews/status/1652309477952229377?s=20

तलाशी के दौरान निकले 22 जिंदा सांप

दरअसल, मलेशिया से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंची एक महिला यात्री के संदिग्ध पाए जाने पर उसके बैग की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान महिला के सामान से 22 जिंदा सांप मिले हैं. सामान की जांच के दौरान कस्टम विभाग की टीम भी हैरान रह गई क्योंकि बैग से तलाशी लेते समय एक से बाद एक सांप निकलते चले गए.

खबरों के मुताबिक, सभी सांप अलग-अलग प्रजाति के हैं. जिन्हें बैग के अंदर प्लास्टिक के अलग-अलग कंटेनरों में रखकर लाया गया था. अब सोशल मीडिया पर सांपों का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए. अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

कस्टम विभाग की टीम ने महिला को गिरफ्तार करते हुए बताया कि महिला मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से 28 अप्रैल को फ्लाइट नंबर एके 13 से भारत के चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरी थी. इस दौरान चेकिंग के समय उनके सामान से 22 जिंदा सांप मिले थे.

ये भी पढ़ें:

Room For Rent: 12वीं में नंबर थे कम! तो मकान मालिक ने रेंट पर नहीं दिया कमरा, हैरान कर देने वाला मामला

बीच रास्ते में दूल्हे को छोड़ दुल्हन बाइक से हुई फ़रार! सुर्खियों में हैरान कर देने वाला मामला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article