पाकिस्तान पर भारत के एक्शन के ये विजुअल खुद विदेश और रक्षा मंत्रालय ने जारी किए हैं… इन वीडियोज में पाकिस्तानी चौकी और एयरबेस को भारतीय मिसाइल तबाह करते हुए दिख रही है.. पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तान के चेक पोस्ट को ही उड़ा दिया. साथ ही आतंकी लॉन्च पैड को भी तबाह कर दिया. भारत और पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई के बीच विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेस की…. इसमें कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत पर मिसाइल अटैक कर रहा है… उसने हाईस्पीड मिसाइल से जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, पंजाब के पठानकोट, आदमपुर और गुजरात के भुज एयरबेस पर हमला किया, जिसमें हमें नुकसान पहुंचा है…प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान के झूठे दावों की भी पोल खोली.. उन्होंने बताया कि, ब्रह्मोस फैसिलिटी तबाह करने का दावा गलत है.. साथ ही हमारा S400 डिफेंस सिस्टम भी पूरी तरह सुरक्षित है…आपको बता दें कि पाकिस्तान ने बीती रात दिल्ली पर फतेह-2 मिसाइल दागी, जिसे मिट्टी में मिला दिया गया.. इसके जवाब भारतीय सेना ने भी 3 मिसाइलें दागी, जो बिल्कुल निशाने पर लगी…. इस मिसाइल अटैक से नूर खान एयर बेस तबाह हो गया.. खबर है कि इस धमाके में पाकिस्तान के कई विमान तबाह हो गए. पाकिस्तानी सेना ने भी धमाके की पुष्टि की है.