Event Insurance: उत्सव और त्योहारों को सेलिब्रेट करना हमारी भारतीय संस्कृति का अटूट हिस्सा है. अभी-अभी दशहरा गया है और दिवाली ने दस्तक दे दी है. हालांकि,पर्व त्योहार के दौरान तमाम सावधानी बरती जाती है. लेकिन, तब भी किसी अनहोनी का डर बना ही रहता है. इसी अनहोनी के रिस्क कवर के लिए इवेंट इंश्योरेंस नामक टूल बाजार में आ गया है.
इवेंट इंश्योरेंस क्या है?
इवेंट इंश्योरेंस, जिसे इवेंट कैंसिलेशन इंश्योरेंस के रूप में भी जाना जाता है. यह एक प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी है. हर संभव कोशिशों के बावजूद कोई भी होनी-अनहोनी कभी भी, किसी भी समय घट सकती हैं. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही तैयार रहने की जरूरत है. ऐसे में एक प्रोडक्ट जो की किसी इवेंट के दौरान अप्रत्याशित स्थितियों से निपटने में मदद कर सकता है वह है ‘इवेंट इंश्योरेंस’.
इवेंट इंश्योरेंस के लाभ?
अब आइए इस प्रोडक्ट के बारे में और विस्तार से जानें और जानें कि यह क्या-क्या कवर करता है?
- इवेंट कैंसिलेशन: यह पॉलिसी आम तौर पर नॉन-रिफंडेबल खर्चों को कवर करती है. इसमें आग, बिजली, तूफान, बाढ़ या इसी तरह की प्राकृतिक आपदाएं जैसे फैक्टर्स शामिल हैं.
- सेट प्रोटेक्शन कवर: पॉलिसी उस नुकसान को कवर करेगी जो आग और इससे जुड़े खतरों के कारण सेट के नष्ट या क्षतिग्रस्त होने पर हो सकता है. इसमें बिजली के स्पार्क से हुआ नुकसान, दंगे, हड़ताल, दुर्भावनापूर्ण क्षति, भूस्खलन, चट्टान खिसकना, विस्फोट, तूफान चक्रवात, टाइफून, हरिकेन, बवंडर, बाढ़ और सैलाब आदि शामिल हैं.
- पब्लिक लायबिलिटी कवर: पॉलिसी इंश्योरेंस कराने वाले को कानूनी देनदारियों (legal liabilities) या दायित्वों से बचाती है जो प्रेमिसेस या स्थल पर किसी दुर्घटना के कारण किसी तीसरे पक्ष को नुकसान, संपत्ति क्षति या शारीरिक चोट से उत्पन्न हो सकती है.
- ऐड-ऑन कवर: उपरोक्त आवश्यक कवर के अलावा, इंश्योरेंस करने वाली कंपनी विभिन्न ऐड-ऑन कवर प्रदान करती है जो पॉलिसी को अधिक व्यापक बनाते हैं.
किसके लिए जरुरी है इवेंट इंश्योरेंस?
यह पॉलिसी उत्सव मनाने वाले पंडाल, ट्रेड शो, सम्मेलन, संगीत कार्यक्रम आयोजित करने वाले लोगों और इवेंट मैनेजमेंट करने वाली कंपनियों के लिए जरूरी है. कोई-कोई व्यक्ति निजी स्तर पर भी बड़ा और भव्य आयोजन करते हैं. उन्हें भी इस तरह की पॉलिसी का लाभ लेना चाहिए.
क्यों है इवेंट इंश्योरेंस जरूरी?
विभिन्न प्रकार के छोटे बड़े कार्यक्रमों के आयोजन से जुड़े फाइनेंसियल रिस्क को कम करने के लिए इवेंट इंश्योरेंस एक जरूरी टूल है.
यह भी पढ़ें
Diwali Pollution: पटाखों से फैला प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए खतरनाक, जानें इससे बचने के उपाय
Himachal CM Health Update: अब दिल्ली एम्स में होगा सीएम सुक्खू का इलाज, पेट दर्द की हुई थी शिकायत
China Former PM Li Keqiang: नहीं रहे चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली क्विंग का निधन, दुनिया से दुखद खबर
Event Insurance, अनहोनी, आपके साथ, साथ खड़ा रहता